विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही शतक पूरा किया, इतिहास रच दिया। विराट कोहली का यह वनडे में 50वां शतक था। वह वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनके पहले सचिन तेंदुलकर के नाम 49 वनडे शतक थे। कोहली के शतक के साथ पूरा मैदान जश्न में डूब गया।
वर्ल्ड कप में कोहली का पांचवां शतक
इसके अलावा वर्ल्ड कप में उनका यह 5वां शतक था। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 7 शतकों के साथ टॉप पर हैं।
सचिन तेंदुलकर ने जब रिटायरमेंट लिया था और उनसे पूछा गया था कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा, तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था। बहरहाल, करीब 10 साल बाद कोहली ने उस भविष्यवाणी को साकार कर दिया है।
कैलेंडर ईयर में शतकों के मामले में भी तूफानी
कोहली के मौजूदा कैलेंडर ईयर में 6 शतक हो गए हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे हैं, उसे देखते हुए वह कैलेंडर ईयर में भी सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
Also Read: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा
इसके पहले उन्होंने कैलेंडर ईयर में 6 शतक साल 2017 और 2018 में बनाए थे। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके पहले सुनील गावस्कर ने उस कारनामे को अंजाम दिया था।
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 43.3 ओवर में 325/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है। विराट कोहली 115 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। रोहित 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गिल 65 गेंदों में 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।