facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: महागठबंधन का घोषणा पत्र, परिवार के एक सदस्य को नौकरी; शराबबंदी की होगी समीक्षासर्विस सेक्टर में सबसे ज्यादा अनौपचारिक नौकरियां, कम वेतन के जाल में फंसे श्रमिकदिल्ली में बारिश के लिए क्लाउड सीडिंग, 15 मिनट से 4 घंटे के भीतर बादल बरसने की उम्मीद8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी, 18 महीने में देगा सिफारिश; 50 लाख कर्मचारियों को होगा लाभडीएपी और सल्फर पर बढ़ी सब्सिडी, किसानों को महंगे उर्वरकों से मिलेगी राहतरिलायंस जल्द करेगी जियो आईपीओ का रोडमैप फाइनल, आकार और लीड बैंकर पर निर्णय साल के अंत तक!आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को राहत, एनसीएलएटी ने ईजीएम पर रोक से किया इनकारQ2 Results: टीवीएस मोटर का मुनाफा 42% बढ़ा, रेमंड रियल्टी और अदाणी ग्रीन ने भी दिखाया दम; बिड़ला रियल एस्टेट को घाटाBS BFSI 2025: आ​र्थिक मुद्दों पर बारीकी से मंथन करेंगे विशेषज्ञ, भारत की वृद्धि को रफ्तार देने पर होगी चर्चाईवी तकनीक में कुछ साल चीन के साथ मिलकर काम करे भारत : मिंडा

विराट कोहली बने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, सचिन का महारिकॉर्ड तोड़ा

कोहली के मौजूदा कैलेंडर ईयर में 6 शतक हो गए हैं।

Last Updated- November 15, 2023 | 5:32 PM IST
With a valuation of $176.9 million, the making of a 'Virat' brand

विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ जैसे ही शतक पूरा किया, इतिहास रच दिया। विराट कोहली का यह वनडे में 50वां शतक था। वह वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

उनके पहले सचिन तेंदुलकर के नाम 49 वनडे शतक थे। कोहली के शतक के साथ पूरा मैदान जश्न में डूब गया।

वर्ल्ड कप में कोहली का पांचवां शतक

इसके अलावा वर्ल्ड कप में उनका यह 5वां शतक था। रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में 7 शतकों के साथ टॉप पर हैं।

सचिन तेंदुलकर ने जब रिटायरमेंट लिया था और उनसे पूछा गया था कि उनका रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा, तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था। बहरहाल, करीब 10 साल बाद कोहली ने उस भविष्यवाणी को साकार कर दिया है।

कैलेंडर ईयर में शतकों के मामले में भी तूफानी 

कोहली के मौजूदा कैलेंडर ईयर में 6 शतक हो गए हैं। जिस तरह की फॉर्म में वह चल रहे हैं, उसे देखते हुए वह कैलेंडर ईयर में भी सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

Also Read: वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

इसके पहले उन्होंने कैलेंडर ईयर में 6 शतक साल 2017 और 2018 में बनाए थे। साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके पहले सुनील गावस्कर ने उस कारनामे को अंजाम दिया था।

खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 43.3 ओवर में 325/1 का स्कोर खड़ा कर लिया है। विराट कोहली 115 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि श्रेयस अय्यर 77 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। रोहित 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, गिल 65 गेंदों में 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।

First Published - November 15, 2023 | 5:32 PM IST

संबंधित पोस्ट