वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कमाल कर दिया। उन्होंने इस दौरान जिस तरह के शॉट खेले उसने हर भारतीय क्रिकेट फैन का दिल बाग-बाग कर दिया।
रोहित ने पहले ही ओवर से अपने इरादे जाहिर कर दिए और चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपनी 29 गेंदों में 47 रन की पारी के दौरान 4 सिक्स लगाए।
रोहित के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सिक्स
रोहित अब क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब 50 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ा। गेल के नाम वर्ल्ड कप में कुल 49 सिक्स हैं।
मौजूदा वर्ल्ड कप में भी लीड कर रहे रोहित
साथ ही मौजूदा वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा सिक्स के मामले में लीड कर रहे हैं। उनके नाम 10 मैचों में 28 सिक्स हैं। दूसरे नंबर पर मैक्सवेल हैं, जिनके नाम 7 मैचों में 22 सिक्स हैं।आने वाले मैचों में सिक्स के मामले में मैक्सवेल और रोहित के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।
रोहित की पारी का अंत नौवें ओवर में हुआ जब वह टिम साउदी की एक धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में बाउंड्री लाइन पर लपके गए।
रोहित ने अपनी 47 रन की पारी में 4 चौके और 4 सिक्स लगाए। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 9.3 ओवर में 79-1 का स्कोर बना लिया है। शुभमन गिल 29 और विराट कोहली 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।