facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

IND v AFG: रोहित शर्मा का तूफानी शतक, 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़े

रोहित शर्मा का 50 ओवर वर्ल्ड कप में यह सातवां शतक था। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Last Updated- October 11, 2023 | 9:51 PM IST
Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा ने केवल 63 गेंदों में शतक लगाया और वनडे में अपना 31वां शतक पूरा किया। 2019 वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले रोहित शर्मा मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मैच में शून्य पर आउट हुए थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की है उसने सबको खुश कर दिया। इस शतक के साथ रोहित ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक: रोहित शर्मा का 50 ओवर वर्ल्ड कप में यह सातवां शतक था। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान महान सचिन तेंदुलकर (6 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन ने 6 शतक 44 पारियों में बनाए थे। जबकि रोहित ने अपने 7 शतक केवल 19 पारियों में बना दिए हैं।

वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में किसी भी भारतीय की तरफ से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित ने केवल 63 गेंदों में शतक मुकम्मल किया। इसके पहले कपिल देव (72 गेंद) के नाम यह रिकॉर्ड था। कपिल देव का यह रिकॉर्ड 40 साल बरकरार रहा। बहरहाल, रोहित ने यह रिकॉर्ड तोड़ ही दिया।

Also Read: रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के 1000 रन: इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड: रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 555 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553 सिक्स) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौर करने वाली बात है कि हम(टेस्ट+वनडे+T20I) क्रिकेट में लगाए गए कुल सिक्स की बात कर रहे हैं।

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 सिक्स), चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (398) और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (383 सिक्स) हैं।

रोहित शर्मा शर्मा ने रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे: रोहित शर्मा का वनडे में यह 31वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने रिकी पोंटिंग (30 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब उनसे विराट कोहली (47 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) ही आगे हैं।

First Published - October 11, 2023 | 7:58 PM IST

संबंधित पोस्ट