facebookmetapixel
Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोर

रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 554 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553 सिक्स) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Last Updated- October 11, 2023 | 7:29 PM IST
Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला। रोहित ने पहली ही गेंद से अफगानी गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया। उन्होंने पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक केवल 29 गेंदों में पूरा किया। उसके बाद अपनी पारी का तीसरा सिक्स उन्होंने जैसे ही लगाया। इतिहास रच दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 554 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553 सिक्स) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौर करने वाली बात है कि हम(टेस्ट+वनडे+T20I) क्रिकेट में लगाए गए कुल सिक्स की बात कर रहे हैं।

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 सिक्स), चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (398) और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (383 सिक्स) हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के 1000 रन

इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके हैं।

भारत की तूफानी शुरुआत

खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 ओवर में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 87/0 का स्कोर बना लिया है। रोहित 38 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान वह 4 सिक्स लगा चुके हैं।

गौर करने वाली बात है कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में जिस तरह की वापसी उन्होंने इस मैच के साथ की है। वह उनके प्रशंसकों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले ईशान किशन भी अब तक संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे हैं।

First Published - October 11, 2023 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट