facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

रोहित शर्मा बने सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 554 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553 सिक्स) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Last Updated- October 11, 2023 | 7:29 PM IST
Rohit Sharma

अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला। रोहित ने पहली ही गेंद से अफगानी गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया। उन्होंने पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक केवल 29 गेंदों में पूरा किया। उसके बाद अपनी पारी का तीसरा सिक्स उन्होंने जैसे ही लगाया। इतिहास रच दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के नाम अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 554 सिक्स हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान यूनिवर्स बॉस वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (553 सिक्स) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गौर करने वाली बात है कि हम(टेस्ट+वनडे+T20I) क्रिकेट में लगाए गए कुल सिक्स की बात कर रहे हैं।

तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (476 सिक्स), चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम (398) और पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (383 सिक्स) हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित के 1000 रन

इस दौरान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वह चौथे भारतीय हैं। उनके पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली इस कीर्तिमान को हासिल कर चुके हैं।

भारत की तूफानी शुरुआत

खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 9 ओवर में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 87/0 का स्कोर बना लिया है। रोहित 38 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान वह 4 सिक्स लगा चुके हैं।

गौर करने वाली बात है कि वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे। ऐसे में जिस तरह की वापसी उन्होंने इस मैच के साथ की है। वह उनके प्रशंसकों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले ईशान किशन भी अब तक संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे हैं।

First Published - October 11, 2023 | 7:26 PM IST

संबंधित पोस्ट