facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ICC World Cup 2023, IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, 8.0 हुआ रिकॉर्ड

ICC Cricket World Cup 2023, IND vs PAK: पाकिस्तान की पारी को 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Last Updated- October 14, 2023 | 10:57 PM IST
ICC World Cup 2023, IND vs PAK: India beats Pakistan by eight wickets

भारत ने वनडे वर्ल्डकप मैच में शनिवार को अहमदाबाद में खेले जा रहे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान को हराने के बाद से ही पूरे भारत में खुशी की लहर दौड़ गई। स्टेडियम में बैठे लाखों दर्शकों की तालियों से पूरा आसमान गूंजने लगा।

पाकिस्तान की पारी को 191 रन पर समेटने के बाद भारत ने 30.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिए।

जिसकी थी उम्मीद, वही हुआ

दिलचस्प बात यह है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ ऐसा चला कि पाकिस्तानी आक्रमण की धार फीकी पड़ गई और इस चर्चित मुकाबले में भारत ने शनिवार को सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया।

महीनों पहले से जिस मैच के चर्चे थे उसमे ना तो शाहीन शाह अफरीदी को स्विंग मिली और ना ही बाबर आजम का बल्ला चला। इस महा मुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी।

भारत ने 191 रन पर ही कर दिया था पाकिस्तान को ढेर, 1992 से भारत की पाकिस्तान पर आठवीं जीत

भारतीय गेदबाजों ने अहमदाबाद के स्टेडियम में कुछ इस तरह से बाजी खेली कि पाकिस्तान को 42 . 5 ओवर में 191 रन पर ढेर कर दिया और जवाब में बल्लेबाजों ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। विश्व कप में 1992 के बाद से भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार आठवीं जीत है।

नवरात्रि की तैयारी में जुटे शहर को भारत की जीत ने एक दिन पहले ही उत्सव में बदल दिया। स्टेडियम में बैठे लाखों लोगों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है और यह जीत का जश्न थमने वाला नहीं है।

टीवी से क्रिकेट देख रहे दर्शकों में भी खुशी की लहर

वहीं टीवी के आगे नजरें गड़ाये बैठे देश के कोने कोने में क्रिकेटप्रेमियों के लिये त्योहार की शुरूआत आज ही से हो गई। इस जीत के साथ भारत अंकतालिका में भी रनरेट में न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीन मैचों में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान टूर्नामेंट में पहली हार के बाद चौथे स्थान पर है।

भारत की जीत के सूत्रधार रहे जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज और कप्तान रोहित शर्मा। गेंदबाजों ने वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को दूसरे न्यूनतम स्कोर पर आउट किया।

इससे पहले 1999 में पाकिस्तान का हुआ था बुरा हाल

इससे पहले 1999 में पाकिस्तानी टीम 180 रन पर आउट हो गई थी। अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ शतक के बाद लगातार दूसरे शतक की ओर बढ रहे रोहित 22वें ओवर में 86 रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार को कैच देकर पवेलियन लौट गए लेकिन तब तक मैच पाकिस्तान की जद से निकल ही चुका था।

रोहित ने 63 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रन बनाए । उनके जाने के बाद श्रेयस अय्यर (नाबाद 53) और केएल राहुल (नाबाद 19) ने जीत की औपचारिकता पूरी की।

शुभमन गिल की भी हो गई है वापसी

डेंगू से उबरकर लौटे शुभमन गिल (16) और विराट कोहली (16) सस्ते मे आउट हो गए थे । इससे पहले भारत के लिये नई गेंद संभालने वाले सिराज और बुमराह ने अपनी लैंग्थ में बदलाव करके सीम का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को निस्तेज कर दिया।

कुलदीप यादव ने सऊद शकील (छह) और इफ्तिखार अहमद (चार) को लगातार आउट करके पाकिस्तान की परेशानियां और बढ़ा दी।

भारत ने टॉस जीत बॉलिंग चुना

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने पर गेंदबाजी का फैसला लिया। उनके इस फैसले के बाद कई लोगों को बड़ा आश्चर्य हुआ लेकिन भारत ने शुरू ही से मैच पर दबाव बनाये रखा।

पाकिस्तान का कैसा रहा परफॉर्मेंस

पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े लेकिन उनके अलावा कोई साझेदारी नहीं बना सका । बाबर ने 58 गेंद में 50 और रिजवान ने 69 गेंद में 49 रन बनाये । सिराज ने पाकिस्तानी कप्तान को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

बाबर के आउट होते ही पूरा नरेंद्र मोदी स्टेडियम उल्लास से मानों उछल पड़ा। एक लाख दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज गया।

रिजवान को बुमराह ने आफ कटर पर आउट किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (20) और इमामुल हक (36) ने अच्छी शुरूआत की। सिराज ने शफीक को पगबाधा आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई।

तीसरे गेंदबाज के रूप में आये हार्दिक पंड्या को कुछ चौके लगे लेकिन उन्होने इमाम को पवेलियन भेजा। बाबर और रिजवान के क्रीज पर रहने तक पाकिस्तान की स्थिति मजबूत लग रही थी लेकिन एक विकेट ने जज्बात और हालात दोनों बदल दिए।

(इनपुट-भाषा)

First Published - October 14, 2023 | 8:22 PM IST

संबंधित पोस्ट