facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

RCB vs LSG, IPL 2024: आज शाम RCB भिड़ेगी LSG से, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

Ipl 2024 rankings team list: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन अपना तीसरा मैच हार गई।

Last Updated- April 02, 2024 | 3:07 PM IST
RCB vs LSG

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मंगलवार को बेंगलुरु में अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से भिड़ेगी। आरसीबी वर्तमान में तीन में से एक मैच जीतकर नौवें स्थान पर है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दो मैचों में से एक जीत के साथ छठे स्थान पर है।

आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन अपना तीसरा मैच हार गई। विराट कोहली रनों के मामले में टॉप पर हैं, लेकिन टीम के दूसरे खिलाड़ी अभी तक उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

हालांकि, पिछले कुछ मैचों में दिनेश कार्तिक ने आखिरी क्षणों में अच्छी हिटिंग की है। लेकिन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वहीं, अनुज रावत ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आखिरी दो मैचों में कुछ खास नहीं कर सके।

LSG ने RR के खिलाफ हार के साथ शुरुआत की थी, फिर LSG के खिलाफ जीत हासिल की। LSG की बल्लेबाजी चिंता की बात है। हालांकि क्विंटन डी कॉक ने आखिरी गेम में अर्धशतक बनाया, लेकिन देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। इनमें से एक को जल्द ही टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

LSG vs RR आमने सामने

कुल खेले गए मैच: 4
लखनऊ सुपर जायंट्स जीता: 1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीता: 3
कोई परिणाम नहीं: 00

मौसम की रिपोर्ट

बेंगलुरु में शाम गर्म होगी और मैच की शुरुआत में तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है।

पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी की पिच चेज करने के लिहाज से बढ़िया है। सीजन के पहले दो मैचों में ऐसा देखने को मिला है। RCB ने पंजाब को हराने के लिए 177 रनों को चेज किया था। वहीं, फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आसानी से 183 रनों का पीछा करते हुए RCB को हरा दिया था। अब तक खेले गए 90 मैचों में से 49 मैच स्कोर चेज करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले फील्डिंग करना चुनेगी। पहली पारी का औसत स्कोर 166 है।

संभावित XI

आरसीबी संभावित XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज

एलएसजी संभावित XI: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, नवीन-उल-हक

IPL 2024, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) vs लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) प्लेइंग 11, लाइव टॉस का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 15वें मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

IPL 2024 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।

मंगलवार (02 अप्रैल) को RCB बनाम LSG लाइव टॉस किस समय होगा?

IPL 2024 में RCB बनाम LSG का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

02 अप्रैल को RCB बनाम LSG लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

बैंगलोर बनाम लखनऊ लाइव मैच 02 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल RCB बनाम LSG IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

भारत में RCB बनाम LSG IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमा भारत में RCB बनाम LSG IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप , मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की पूरी टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़ , यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मदअरशद खान।

First Published - April 2, 2024 | 3:07 PM IST

संबंधित पोस्ट