facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Mayank Agarwal: मयंक अग्रवाल फ्लाइट में पानी पीने के बाद अस्पताल में भर्ती, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मयंक ने एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं।

Last Updated- January 31, 2024 | 3:29 PM IST
Mayank Agrawal- मयंक अग्रवाल

कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को इंडिगो की फ्लाइट में बोतल से पानी पीने के बाद अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें पेट में दर्द और गले और मुंह में जलन महसूस हुई थी।

यह घटना मंगलवार शाम को हुई जब अग्रवाल शुक्रवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अगरतला से नई दिल्ली होते हुए सूरत जा रहे थे। अग्रवाल को विमान में उल्टी हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जबकि कर्नाटक टीम के बाकी सदस्यों ने अपनी यात्रा जारी रखी।

ILS अस्पताल ने पुष्टि की कि अग्रवाल की हालत ठीक है और उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, मयंक के मुंह में जलन है और होंठ सूजे हुए हैं। उन पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) त्रिपुरा क्रिकेट संघ (TCA) के अधिकारियों और अग्रवाल के डॉक्टरों के संपर्क में है।

बहरहाल, मयंक ने अब से 1 घंटे पहले एक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और वापसी की कोशिश में हैं। उन्होंने अपने फैंस और चाहने वालों को प्रार्थना, प्यार के लिए शुक्रिया कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)

इस बारे में कर्नाटक टीम मैनेजर ने त्रिपुरा पुलिस से जांच करने को कहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (त्रिपुरा पश्चिम) के किरण कुमार के पास एक लिखित शिकायत दर्ज की है। अगरतला के न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

किरण ने बताया, ”उड़ान के दौरान मयंक ने अपने सामने रखे एक पाउच को पानी समझ लिया और पी लिया।” “उनके मुंह में सूजन और छाले हो गए हैं। उनकी हालत स्थिर है। उनके मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई है। हम इसे दर्ज कर रहे हैं और जांच करेंगे।”

मयंक के कुछ टेस्ट होने बाकी हैं, उसके आधार पर ही फैसला लिया जाएगा कि कुछ दिनों में बेंगलुरु अपने घर लौट सकते हैं या नहीं। इसका मतलब यह है कि वह कर्नाटक के अगले रणजी मैच में नहीं खेलेंगे।

इंडिगो ने पुष्टि की कि अगरतला से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या 6E 5177 को मेडिकल आपात स्थिति के कारण वापस लौटना पड़ा। यात्री को उतारकर अस्पताल भेजा गया। विमान ने शाम 4:20 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू की।

अग्रवाल ने इस सीजन में दो शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। कर्नाटक ग्रुप सी में चार मैचों में दो जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। 23 साल के निकिन जोस टीम के उप-कप्तान हैं और मयंक की गैरमौजूदगी में वह टीम की कमान संभाल सकते हैं।

First Published - January 31, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट