facebookmetapixel
1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारी

IPL 2024: ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया, रिटेंशन कीमत में क्लासेन ने कोहली को पछाड़ा

केकेआर के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर भी नीलामी का हिस्सा होंगे जिनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही ।

Last Updated- November 01, 2024 | 7:19 AM IST
Rishabh Pant
IPL 2024

IPL 2024: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स के साथ नौ साल का संबंध आधिकारिक तौर पर गुरुवार को खत्म हो गया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन (23 करोड़) ने आईपीएल टीमों द्वारा खिलाड़ियों को बरकरार रखने की कीमत (रिटेंशन) में आरसीबी के विराट कोहली (21 करोड़) को पछाड़ दिया ।

केकेआर के आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर भी नीलामी का हिस्सा होंगे जिनकी टीम प्रबंधन से बातचीत नाकाम रही । मुंबई इंडियंस ने पांचों सितारा खिलाड़ियों कप्तान हार्दिक पंड्या, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा तिलक वर्मा को बरकरार रखा है । टीम ने रिटेंशन का पूरा पर्स (75 करोड़ रूपये) खर्च कर दिया ।

पंजाब किंग्स ने सिर्फ 9 . 5 करोड़ रूपये खर्च किये हैं जो शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह पर खर्च हुए । वे नीलामी में 110 . 5 करोड़ रूपये का पर्स और चार आरटीएम (राइट टू मैच) कार्ड लेकर उतरेंगे । दिल्ली कैपिटल्स के मालिकाना हक का ढांचा पेचीदा है और सह मालिकों जीएमआर और जेएसडब्ल्यू को दो दो साल तक प्रबंधन पर नियंत्रण मिलता है । इसलिये जेएसडब्ल्यू द्वारा चुने गए पंत जीएमआर की पहली पसंद नहीं है ।

जीएमआर के प्रबंधन में आने के बाद उन्होंने पूर्व कोचिंग प्रबंधन को हटाया जिसमें क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली शामिल थे । उनकी जगह वेणुगोपाल राव ने ली । सूत्रों की माने तो राव और हेमांग बदानी के आने से पंत खुश नहीं थे । पिछले महीने हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला और पंत नये कोचिंग स्टाफ के साथ काम नहीं करना चाहते थे ।

रिटेंशन : अक्षर पटेल (16 . 5 करोड़ रूपये), कुलदीप यादव (13 . 25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़), अभिषेक पोरेल (चार करोड़) ।

कुल : 43 . 75 करोड़ रूपये ।

नीलामी के लिये पर्स : 76 . 25 करोड़ रूपये, आरटीएम : दो

मुंबई इंडियंस :

मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रूपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16 . 35 करोड़ रूपये, कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16 . 30 करोड़ रूपये खर्च किये । इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रूपये खर्च किये । नीलामी के लिये पर्स : 45 करोड़ रूपये , आरटीएम : एम

आरसीबी और विराट कोहली :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और विराट कोहली का अटूट नाता है और अगर उनके पास एक भी रिटेंशन होता तो वह कोहली को ही चुनते । रिटेंशन : विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (पांच करोड़) कुल : 37 करोड़ , नीलामी के लिये पर्स : 83 करोड़ रूपये , आरटीएम : तीन

पंजाब किंग्स :

लगातार दस साल तक प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है । रिटेंशन : 9 . 5 करोड़ रूपये , नीलामी के लिये पर्स : 110 . 5 करोड़ रूपये , आरटीएम : चार

केकेआर :

श्रेयस अय्यर को लगा होगा कि केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12 . 25 करोड़ रूपये से अधिक होनी चाहिये । लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा । उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं । समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिये 20 करोड़ रूपये रखे हैं । रिटेंशन : रिंकू सिंह (13 करोड़ रूपये), वरूण चक्रवर्ती (12 करोड़) , सुनील नारायण (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (चार करोड़), रमनदीप (चार करोड़), कुल : 57 करोड़ रूपये , पर्स : 63 करोड़, आरटीएम : जीरो ।

सनराइजर्स और क्लासेन :

हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रूपये में बरकरार रखा गया । रिटेंशन : पैट कमिंस (18 करोड़ रूपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), नीतिश रेड्डी (छह करोड़), हेनरिच क्लासेन (23 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), रिटेंशन : 75 करोड़
पर्स : 45 करोड़
आरटीएम : एक

सीएसके :

चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और अनुभवी रविंद्र जडेजा को समान राशि पर बरकार रखा है । एम एस धोनी पर चार करोड़ रूपये खर्च किये गए । रिटेंशन : रूतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीषा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (18 करोड़), एम एस धोनी (चार करोड रूपये) रिटेंशन : 65 करोड़ , पर्स : 55 करोड़, आरटीएम : एक

राजस्थान रॉयल्स :

रिटेंशन : संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड), रियान पराग (14 करोड़) ध्रुव जुरेल (14 करोड़) शिमरोन हेटमायेर (11 करोड़) , संदीप शर्मा (चार करोड़) रिटेंशन : 79 करोड़ (जो एडजस्ट किया जायेगा), पर्स : 41 करोड़, आरटीएम : जीरो ।

लखनऊ ने राहुल को रिलीज किया :

रिटेंशन : निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (चार करोड़), आयुष बडोनी (चार करोड़) रिटेंशन : 51 करोड़ , पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक

गुजरात टाइटंस :

रिटेंशन : राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़), बी साइ सुदर्शन (8 . 5 करोड़), राहुल तेवतिया (चार करोड़), एम शाहरूख खान (चार करोड़) रिटेंशन : 51 करोड़, पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक

First Published - November 1, 2024 | 7:19 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट