facebookmetapixel
वेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Update: आईटी शेयरों पर दबाव से बाजार में कमजोरी, सेंसेक्स 110 अंक टूटा; निफ्टी 26300 के नीचे फिसलाTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत

IPL 2024: RCB vs MI मैच गुरुवार को, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

RCB vs MI 2024: अगले गेम में आरसीबी का लक्ष्य अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपनी दूसरी जीत हासिल करना होगा।

Last Updated- April 10, 2024 | 7:11 PM IST
Virat Kohli

2024 IPL का 25वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लगातार तीन हार के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रनों से जीत मिली।

यह जीत उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी। इस दौरान मुंबई की टीम ने हर लिहाज से अच्छा खेल दिखाया। उनके सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत की और उनके फिनिशरों ने कुछ अच्छे हिट लगाकर पारी को समाप्त किया। गेराल्ड कोएट्जी ने असाधारण गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम को सीज़न का पहला गेम जीतने में मदद की।

वहीं, दूसरी तरफ, आरसीबी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक उतना बढ़िया नहीं रहा है। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में, उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें दो घरेलू मैदान पर हार भी शामिल हैं। मजबूत बल्लेबाज होने के बावजूद उनकी गेंदबाजी मुख्य समस्या रही है। अगले गेम में आरसीबी का लक्ष्य अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपनी दूसरी जीत हासिल करना होगा।

वानखेड़े की पिच रिपोर्ट:

वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। पिच पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है और बाउंड्री लाइन भी छोटी हैं, जिससे रन बनाना आसान हो जाता है। साथ ही, ओस से चेज करने वाली टीम को मदद मिलती है। इसलिए, जो भी टॉस जीतेगा वह संभवतः पहले फील्डिंग करना चुनेगा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच: 32
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा जीते गए मैच: 14
मुंबई इंडियंस द्वारा जीते गए मैच: 18

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस (MI):
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह

इम्पैक्ट प्लेयर – आकाश मधवाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर – विजयकुमार वैश्य

First Published - April 10, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट