2024 IPL का 25वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। मुंबई इंडियंस इस सीजन में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लगातार तीन हार के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 रनों से जीत मिली।
यह जीत उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी। इस दौरान मुंबई की टीम ने हर लिहाज से अच्छा खेल दिखाया। उनके सलामी बल्लेबाजों ने जोरदार शुरुआत की और उनके फिनिशरों ने कुछ अच्छे हिट लगाकर पारी को समाप्त किया। गेराल्ड कोएट्जी ने असाधारण गेंदबाजी करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट लिए और टीम को सीज़न का पहला गेम जीतने में मदद की।
वहीं, दूसरी तरफ, आरसीबी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में अब तक उतना बढ़िया नहीं रहा है। फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में, उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें दो घरेलू मैदान पर हार भी शामिल हैं। मजबूत बल्लेबाज होने के बावजूद उनकी गेंदबाजी मुख्य समस्या रही है। अगले गेम में आरसीबी का लक्ष्य अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपनी दूसरी जीत हासिल करना होगा।
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट:
वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन है। पिच पूरे मैच के दौरान बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है और बाउंड्री लाइन भी छोटी हैं, जिससे रन बनाना आसान हो जाता है। साथ ही, ओस से चेज करने वाली टीम को मदद मिलती है। इसलिए, जो भी टॉस जीतेगा वह संभवतः पहले फील्डिंग करना चुनेगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल मैच: 32
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा जीते गए मैच: 14
मुंबई इंडियंस द्वारा जीते गए मैच: 18
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (MI):
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्जी, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर – आकाश मधवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉप्ली, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर – विजयकुमार वैश्य