facebookmetapixel
₹200 से सस्ते होटल स्टॉक पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, शुरू की कवरेज; 41% अपसाइड का टारगेटGold-Silver Price Today: सोने का भाव 1,37,000 रुपये के करीब, चांदी भी महंगी; चेक करें आज के रेटAadhaar PVC Card: नए साल की शुरुआत में बनवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ ₹75 में; जानें कैसेवेनेजुएला के तेल से खरबों कमाने के लिए अमेरिका को लगाने होंगे 100 अरब डॉलर, 2027 तक दिखेगा असर!स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेल

Ind vs Aus: भारत ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से दी शिकस्त, सीरीज में 2-0 से आगे

टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

Last Updated- November 27, 2023 | 1:06 AM IST

रुतुराज गायकवाड़ (43 गेंद में 58 रन), यशस्वी जायसवाल (25 गेंद में 53 रन) और इशान किशन (32 गेंद में 52 रन) की अर्धशतकीय पारियों के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में गेंदबाजों के दमखम से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला के दो 2-0 की बढ़त बना ली।

इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाये जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रारूप का अपना सबसे बड़ा स्कोर चार विकेट पर 235 रन बनाया।

टी20 में अपना पांचवां सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 20 ओवर में नौ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (25 गेंद में 45 रन) और टिम डेविड (22 गेंद में 37 रन) ने पांचवें विकेट के लिए 38 गेंद में 81 रन जोड़कर भारत की परेशानियों को बढ़ाया लेकिन लगातार ओवरों में दोनों के आउट होने से मैच पर उनकी पकड़ ढीली हो गयी।

बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिये

कप्तान मैथ्यू वेड ने नाबाद 42 रन बनाये लेकिन यह टीम के लिए काफी नहीं था। भारत के लिए बिश्नोई ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन अहम विकेट लिये। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिये जबकि मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये। अक्षर ने अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिये।

भारत के लिए रुतुराज ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाने के साथ यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंद 77 और इशान के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंद में 87 रन की साझेदारी की।

जायसवाल ने नौ चौके और दो छक्के जबकि इशान तीन चौके और चार छक्के जड़े। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथल एलिस ने चार ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मैथ्यू शॉर्ट (10 गेंद में 19 रन) ने शुरुआती दो ओवर में चार चौके जड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलायी लेकिन रवि बिश्नोई ने तीसरे ओवर में उन्हें और पांचवें ओवर में पिछले मैच के शतकवीर जोश इंग्लिस (चार गेंद में दो रन) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलायी।

अक्षर ने ग्लेन मैक्सवेल (आठ गेंद में 12 रन) को पवेलियन भेजा जिससे पावरप्ले के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 53 रन था। अपने पहले ओवर में स्टीव स्मिथ (16 गेंद में 19 रन) से छक्का खाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे स्पैल में पारी के आठवें ओवर में इस अनुभवी बल्लेबाज को चलता किया।

स्टोइनिस ने नौवें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाकर जबकि टिम डेविड ने अगले ओवर में मुकेश कुमार ने खिलाफ लगातार तीन चौके और फिर छक्के के साथ मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी। ऑस्ट्रेलिया ने इस ओवर से 22 रन बटोर कर रनों का शतक पूरा किया।

अर्शदीप सिंह की गेंद पर स्टोइनिस का शॉट बाउंड़ी पर तिलक वर्मा के हाथों से झटककर छह रन के लिए चल गया। इस बल्लेबाज ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए फिर से गेंद को दर्शकों के पास भेजा।

बिश्नोई ने 14वें ओवर में डेविड की आक्रामक पारी को खत्म किया तो वही मुकेश ने अगले ओवर में स्टोइनिस को आउट कर मैच पर भारत का दबदबा बनाया। कृष्णा ने इसके बाद सीन एबोट और नाथन एलिस जबकि अर्शदीप ने यॉर्कर पर एडम जम्पा के विकेटों को उखाड़ा।

कप्तान वेड ने आखिरी ओवरों में चार छक्के लगाये लेकिन तब तक मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल चुका था। इससे पहले जायसवाल और रूतुराज की जोड़ी ने भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलायी।

रुतुराज ने स्टोइनिस के पहले ओवर में चौका लगाया लेकिन बाये हाथ बल्लेबाज जायसवाल ज्यादा आक्रामक रहे। उन्होंने तीसरे ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ दो चौके लगाने के बाद चौथे ओवर में सीन एबोट के खिलाफ लगातार तीन चौके और दो छक्के जड़े।

उन्होंने इस गेंदबाज के अगले ओवर में फिर से हैट्रिक चौका जड़ महज 24 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। वह इसी ओवर में एक और आक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में वह एडम जम्पा को कैच देकर पवेलियन लौटे।

पावरप्ले में भारत का स्कोर एक विकेट पर 77 रन था और अब ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने रन रोकने पर ध्यान दिया। इशान ने स्टोइनिस के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का लगाने के बाद 14वें ओवर में मैक्सवेल के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर रनगति को तेज किया। इसी ओवर में रुतुराज ने भी छक्का लगाया जिससे टीम ने 23 रन बटोरे।

इशान ने अगले ओवर में तनवीर संघा के खिलाफ दो छक्के लगाकर टीम के 150 रन करने के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह स्टोइनिस की ऑफ स्टंप से काफी बाहर की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में बाउंड्री के पास लपके गये।

कप्तान सूर्यकुमार यादव (10 गेंद में 19 रन) ने क्रीज पर आते ही पहली गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला। उन्होंने जम्पा की गेंद पर गेंदबाज के ऊपर से आकाशीय शॉट खेल गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

दूसरे छोर से संयमित बल्लेबाजी कर रहे रुतुराज ने 18वें ओवर में एलिस की गेंद पर दो रन के साथ 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में सूर्यकुमार यादव की पारी का अंत हुआ। रिंकू ने 19वें ओवर में एबोट के खिलाफ तीन चौके और दो छक्के लगाकर टीम को स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

जायसवाल अंतिम ओवर में छक्का लगाकर आउट हुए लेकिन तिलक वर्मा (नाबाद सात) ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया। भारतीय टीम ने आखिरी सात ओवर में 111 रन बटोरे।

First Published - November 27, 2023 | 1:06 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट