facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

IPL के AI-powered robotic dog के नाम ‘चंपक’ को लेकर विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा

अदालत ने पूछा-इंस्टाग्राम पेज साफ दिखाता है कि यह फैन वोट्स के आधार पर चुना गया है, जो पूरी तरह से दर्शकों की पसंद है। बताइए, व्यावसायिक तत्व क्या है?” 

Last Updated- April 30, 2025 | 3:39 PM IST
IPL AI powered robot dog champak

कभी बच्चों की सबसे चर्चित पत्रिका रही ‘चंपक’ (Champak) के प्रकाशकों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अदालत में घसीटा है क्योंकि BCCI ने ‘चंपक’ नाम का उपयोग एक नए एआई-चालित रोबोटिक कुत्ते के लिए किया है, जिसे पुरुषों की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में प्रदर्शित किया गया था।

यह मामला बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुना गया। न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी ने पत्रिका की अंतरिम निषेधाज्ञा (interim injunction) की याचिका पर नोटिस जारी किया और चार सप्ताह के भीतर लिखित उत्तर दाखिल करने को कहा। अगली सुनवाई की तारीख 9 जुलाई तय की गई है।

ALSO READ: iPhone का ‘मेक इन इंडिया’, चीन को झटका; Apple तेजी से भारत में बढ़ा रहा मैन्युफैक्चरिंग बेस

यह रोबोटिक डॉग हाल ही में BCCI द्वारा नोएडा की टेक्नोलॉजी कंपनी wTVision और Omnicam के साथ साझेदारी में पेश किया गया था। इसने मौजूदा IPL सीजन के दौरान अपनी शुरुआत की।

क्या है ‘चंपक’ के प्रकाशकों के वकील का तर्क 

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली प्रेस पत्र प्रकाशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित चंपक मैगजीन के वकील ने तर्क दिया कि BCCI ने उनके ट्रेडमार्क नाम का बिना अनुमति के उपयोग किया है। वकील ने कहा कि BCCI द्वारा ‘चंपक’ नाम का अनधिकृत उपयोग रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क के उल्लंघन के समान है और यह एक व्यावसायिक सेटिंग में अनुचित लाभ उठाने की श्रेणी में आता है।

जब न्यायाधीश ने पूछा कि इस नाम को व्यावसायिक मुद्दा बनाने वाला तत्व क्या है, तो वकील ने कहा कि इसका मार्केटिंग में उपयोग हो रहा है और इसे सोशल मीडिया पर प्रचारित किया गया है, जिससे आय सृजित करने में मदद मिलती है।

अदालत ने क्या टिप्पणी की

न्यायाधीश ने कहा कि पत्रिका को इस दावे के समर्थन में और ठोस कारण देने होंगे। उन्होंने कहा: “कहां है वह तर्क जिससे यह साबित हो कि कौन-सा व्यावसायिक तत्व इसमें शामिल है? और टूर्नामेंट तो अभी चल रहा है। वे इसका जो भी कारण हो, उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इस समय मेरे लिए यह तय करना जल्दबाज़ी होगी। वे AI-जनित डॉग का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पेज साफ दिखाता है कि यह फैन वोट्स के आधार पर चुना गया है, जो पूरी तरह से दर्शकों की पसंद है। बताइए, व्यावसायिक तत्व क्या है?” यह टिप्पणी Live Law की रिपोर्ट के अनुसार न्यायाधीश ने की।

IPL से पहले CCI का झटका! विज्ञापन उद्योग में मिलीभगत को लेकर बड़ी कार्रवाई, शीर्ष एजेंसियों पर छापेमारी

IPL: 20 से 30 फीसदी बढ़ जाएंगी विज्ञापन की कीमतें

First Published - April 30, 2025 | 3:39 PM IST

संबंधित पोस्ट