facebookmetapixel
सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नलदिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजी

IPL 2024 Auction के लिए 333 खिलाड़ी तैयार, 7 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स का बेस प्राइस 2 करोड़

सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हुए हैं, जिसमें 2023 विश्व कप के हीरो ट्रैविस हेड भी शामिल हैं।

Last Updated- December 11, 2023 | 11:40 PM IST
IPL trophy

2024 IPL प्लेयर ऑक्शन शॉर्टलिस्ट आ गई है, जिसमें 333 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें तीन भारतीय- हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव- 2 करोड़ के सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस वाले 23 खिलाड़ियों में शामिल हैं।

सबसे ज्यादा बेस प्राइस के तहत कई नामी खिलाड़ी

क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, सबसे ज्यादा बेस प्राइस के तहत लिस्टेड बाकी 20 खिलाड़ी हैं हैरी ब्रुक, ट्रैविस हेड, राइली रुसो, स्टीव स्मिथ, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पैट कमिंस, क्रिस वोक्स, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, आदिल रशीद , रासी वैन डेर डुसेन, जेम्स विंस, शॉन एबॉट, जेमी ओवरटन, डेविड विली, बेन डकेट, मुस्तफिजुर रहमान।

वापसी कर रहे पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस एक सीजन बाद IPL में वापसी कर रहे हैं, और स्टार्क लंबे ब्रेक के बाद नीलामी में वापस आए हैं। हेज़लवुड, IPL के दौरान अपने बच्चे के जन्म की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे में वह सीजन के पहले हाफ को मिस कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्राइस ब्रैकेट में लिस्ट किया गया है।

Also Read: IPL Auction 2024: 19 दिसंबर को होगा IPL 2024 का ऑक्शन, जानें कब और कहां देखे सकेंगे Live नीलामी

सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल

सात ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ नीलामी में शामिल हुए हैं, जिसमें 2023 विश्व कप के हीरो ट्रैविस हेड भी शामिल हैं। इनमें हैरी ब्रूक समेत इंग्लैंड के सात क्रिकेटर भी हैं। विश्व कप में प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज कोएट्ज़ी सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले तीन दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ियों में से एक हैं। न्यूजीलैंड के फर्ग्यूसन, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर और अफगानिस्तान के मुजीब टॉप ब्रैकेट में अन्य खिलाड़ी हैं।

13 विदेशी खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटेगरी में

13 विदेशी खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये की दूसरी सबसे ज्यादा बेस प्राइस कैटेगरी में हैं। वानिंदु हसरंगा, फिलिप सॉल्ट, कॉलिन मुनरो और अन्य खिलाड़ी इस वर्ग में हैं। इसके अतिरिक्त, 1 करोड़ रुपये की कैटेगरी में 14 खिलाड़ी हैं, जिनमें नामीबिया के डेविड विसे और 75 लाख रुपये के वर्ग में 11 खिलाड़ी शामिल हैं।

गुजरात टाइटन्स के पास 38.15 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स

IPL नीलामी 19 दिसंबर को दुबई के कोका-कोला एरिना में दोपहर 2:30 बजे IST से शुरू होने वाली है। टीमें ज्यादातम 77 स्लॉट भर सकती हैं, जिसमें ज्यादातम 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे। खर्च करने के लिए कुल उपलब्ध पर्स 262.95 करोड़ रुपये है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास भरने के लिए सबसे ज्यादा स्लॉट (12) हैं, जबकि गुजरात टाइटन्स, जिसने हार्दिक पंड्या को नकद लेनदेन में मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया था, के पास 38.15 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा पर्स है।

First Published - December 11, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट