facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

Zydus Lifesciences करेगी Sterling Biotech में 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण

इस अधिग्रहण के बाद Sterling Biotech, Zydus और Perfect Day के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर (JV) बन जाएगा, जिसमें दोनों कंपनियों का बोर्ड में बराबर का प्रतिनिधित्व होगा।

Last Updated- August 24, 2024 | 7:03 PM IST
Zydus Lifesciences
Representative Image

फार्मा कंपनी जाइडस लाइफसाइंसेज लिमिटेड (Zydus Lifesciences) ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के माध्यम से टेमासेक पोर्टफोलियो कंपनी, परफेक्ट डे इंक के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है।

इस अधिग्रहण के बाद Sterling Biotech, Zydus और Perfect Day के बीच 50:50 का जॉइंट वेंचर (JV) बन जाएगा, जिसमें दोनों कंपनियों का बोर्ड में बराबर का प्रतिनिधित्व होगा।

वर्तमान में SBL फर्मेंटेशन आधारित उत्पाद, जैसे जिलेटिन और API बनाती है, लेकिन इस जॉइंट वेंचर का फोकस अब एनिमल-फ्री प्रोटीन उत्पादन पर होगा। नया जॉइंट वेंचर एक ऐसा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने का लक्ष्य रखता है जो वैश्विक बाजारों के लिए फर्मेंटेड, एनिमल-फ्री प्रोटीन उत्पाद बनाएगा।

यह पहल उन उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर की गई है, जो टिकाऊ और नैतिक रूप से प्राप्त पोषण चाहते हैं। यह उन लोगों की ज़रूरतों को भी पूरा करने के लिए है जो जानवरों से बने उत्पाद नहीं लेना चाहते या जिन्हें दूध से एलर्जी है।

इस साझेदारी में परफेक्ट डे भारत में अपनी तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान देगा, जबकि जाइडस अपने उत्पादन और व्यापारिक अनुभव का लाभ उठाएगा। यह साझेदारी जाइडस के लिए विशेष बायोटेक उत्पादों के क्षेत्र में कदम रखने का संकेत है, खासकर उन उपभोक्ताओं के लिए जो जानवरों से बने प्रोटीन का उपयोग नहीं करना चाहते या जिन्हें दूध से एलर्जी है और जो विशेष पोषण और सेहत से जुड़े समाधान चाहते हैं।

परफेक्ट डे का प्रिसीजन-फर्मेंटेड प्रोटीन, जो पहले से ही आइस क्रीम, क्रीम चीज़, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स और बेक किए गए सामानों में इस्तेमाल होता है, इस जॉइंट वेंचर के उत्पादों का मुख्य हिस्सा होगा। इन उत्पादों को उनकी उच्च कार्यक्षमता, सेहत के फायदों और एनिमल-बेस्ड प्रोटीन की तुलना में कम पर्यावरणीय प्रभाव के लिए जाना जाता है।

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए जाइडस लाइफसाइंसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर शर्विल पटेल ने कहा, “हम परफेक्ट डे के साथ जुड़कर बहुत उत्साहित हैं। यह साझेदारी हमारी ताकत और विशेषज्ञता को मिलाकर उपभोक्ताओं के लिए मूल्य निर्माण करेगी।”

परफेक्ट डे के अंतरिम सीईओ नारायण टीएम ने कहा, “इस पार्टनरशिप से परफेक्ट डे को तेजी से बढ़ते वैश्विक बाजार की मांग को पूरा करने की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का मौका मिलेगा। हम जाइडस के साथ अपने सहयोग को बहुत महत्व देते हैं और मानते हैं कि यह जॉइंट वेंचर दोनों पक्षों को एक-दूसरे की विशेषज्ञता से लाभ उठाने में मदद करेगा।”

इस लेन-देन के लिए नोवा वन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने परफेक्ट डे के लिए एक्सक्लूसिव फाइनेंशियल एडवाइजर की भूमिका निभाई।

First Published - August 24, 2024 | 7:03 PM IST

संबंधित पोस्ट