facebookmetapixel
विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत 5 अन्य लोगों की मौतGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की रायStock Market Update: शेयर बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 400 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के ऊपरHCL Tech, SAIL या OIL- कौन सा शेयर दिलाएगा सबसे ज्यादा मुनाफा? ब्रोकरेज ने बताए टारगेट, स्टॉप-लॉसशिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमी

Zomato के शेयरों में 5% की गिरावट, QIP और Q2 नतीजे चर्चा में

Zomato के बोर्ड ने 22 अक्टूबर को एक बैठक में QIP के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके फंड जुटाने की योजना पर विचार करने का निर्णय लिया है।

Last Updated- October 18, 2024 | 10:39 PM IST
Eternal Q3 results

आज Zomato के शेयर की कीमत में 5.4% की गिरावट आई और यह बीएसई पर ₹256 प्रति शेयर पर पहुंच गया। दोपहर 12:43 बजे Zomato के शेयर 4% की गिरावट के साथ ₹259.6 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि बीएसई सेंसेक्स में 0.33% की बढ़त दर्ज की गई थी।

Zomato के शेयरों में यह गिरावट तब आई जब कंपनी ने गुरुवार 18 अक्टूबर को फंड जुटाने की योजना की घोषणा की। स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल दस्तावेज़ के अनुसार, Zomato ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 को होने वाली है, जिसमें योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि Zomato की फंड जुटाने की योजना उसके प्रतिद्वंद्वी Swiggy के IPO से पहले आई है। Swiggy नवंबर 2024 में अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत कंपनी ₹3,750 करोड़ तक जुटा सकती है। इसमें नए शेयर जारी करने के साथ-साथ 185.28 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री (OFS) भी शामिल होगी। हालांकि, Swiggy के IPO की तारीख, लॉट साइज और प्राइस बैंड की घोषणा अभी नहीं हुई है।

वैश्विक ब्रोकरेज कंपनी Macquarie के अनुसार, Zomato की क्विक कॉमर्स ऐप ‘Blinkit’ कई मामलों में Swiggy की ‘Instamart’ से आगे है। इसमें मासिक लेन-देन करने वाले यूजर्स (MTU), औसत ऑर्डर मूल्य (AOV), एफिसिएंसी (डार्क स्टोर थ्रूपुट के आधार पर), और टेक-रेट (हायर विज्ञापन और सीधे ब्रांड से सोर्सिंग) शामिल हैं। Macquarie की लेटेस्ट रिपोर्ट ‘हेड-टू-हेड: Zomato vs Swiggy’ में कहा गया है कि “Swiggy के लिए फूड डिलीवरी में प्रतिस्पर्धा करना अपेक्षाकृत आसान है, जबकि क्विक कॉमर्स में पकड़ बनाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण है।”

Zomato के Q2 परिणाम 2024 से उम्मीदें

इसी बीच, Zomato का बोर्ड 22 अक्टूबर 2024 को कंपनी के 30 सितंबर 2024 को समाप्त हुई तिमाही और आधे वर्ष के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड) पर विचार करेगा और उन्हें मंजूरी देगा।

ICICI सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का अनुमान है कि Zomato के फूड डिलीवरी का सकल ऑर्डर मूल्य (GOV) Q2 FY25 में तिमाही दर तिमाही (Q-o-Q) 6% और साल दर साल (Y-o-Y) 23% बढ़ सकता है। इसके साथ ही, Blinkit का GOV तिमाही दर तिमाही 20.1% और साल दर साल 114.1% बढ़ने का अनुमान है। Hyperpure के B2B बिजनेस का एडजस्टेड राजस्व Q2 FY25 में तिमाही दर तिमाही 20% और साल दर साल 95.2% बढ़ने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “कुल मिलाकर, हम अनुमान लगाते हैं कि Zomato का Q2FY25 में एडजस्टेड राजस्व तिमाही दर तिमाही 13.1% और साल दर साल 57.7% बढ़ेगा, और एडजस्टेड EBITDA मार्जिन 6.8% तक सुधार होगा (जो Q1FY25/Q2FY24 में 6.6%/1.3% था)। हम Q2FY25 में एडजस्टेड EBITDA को ₹350 करोड़ (Q1FY25/Q2FY24 में ₹300 करोड़/₹40 करोड़) होने का अनुमान लगाते हैं,”

कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹274.3 करोड़ तक बढ़ सकता है, जो साल दर साल 662% की वृद्धि दर्शाता है (₹36 करोड़ से) और तिमाही दर तिमाही 8.4% की वृद्धि (₹253 करोड़ से) दर्शाता है।

First Published - October 18, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट