facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: भाई दूज पर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, खरीदने से पहले जान लें आज के दामट्रंप बोले – मोदी मान गए! रूस से तेल खरीद पर लगेगा ब्रेकछोटे कारोबारों को मिलेगी बड़ी राहत! जल्द आने वाला है सरकार का नया MSME सुधार प्लानशराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Stock Market Update: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार

Zomato Q2 Results 2025: फूड एग्रीगेटर का पांच गुना बढ़ा नेट प्रॉफिट, मगर एनालिस्ट की उम्मीदों से चूक गई कंपनी

Zomato Q2 Results: जून तिमाही (Q1FY25) के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। Q1FY25 में जोमैटो का नेट मुनाफा 253 करोड़ रुपये रहा था।

Last Updated- October 22, 2024 | 4:51 PM IST
Zomato

Zomato Q2 Results: भारत की फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने आज यानी 22 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर तिमाही के परिणाम (Zomato Q2FY25 Results) घोषित कर दिए हैं। कंपनी का वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में उसका नेट मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच गुना बढ़ गया है।

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में जोमैटो ने बताया कि Q2FY24 में उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर 389% बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया,जो Q2FY24 में 36 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, जून तिमाही (Q1FY25) के मुकाबले कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। Q1FY25 में जोमैटो का नेट मुनाफा 253 करोड़ रुपये रहा था।

LSEG की तरफ से जुटाए गए आंकड़ों के मुताबिक, एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि जोमैटो 270 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करेगी। हालांकि,रिजल्ट आने के बाद इस अनुमान से कंपनी चूक गई और अनुमान से करीब 94 करोड़ रुपये कम का मुनाफा दर्ज किया। माना जा रहा है कि सितंबर तिमाही के दौरान जोमैटो ने और स्टोर्स खोले जिसकी वजह से यह उम्मीद से कम मुनाफा प्राप्त कर सकी।

बढ़ा रेवेन्यू

जोमैटो ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ रुपये हो गया। Q2FY24 में यह 2,848 करोड़ रुपये रहा था। जून तिमाही में जोमैटो का राजस्व 4,206 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा, जोमैटो 2026 के अंत तक अपने स्टोर की संख्या 2,000 तक बढ़ाना चाहती है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बाजार में जोमैटो की सब्सिडियरी कंपनी ब्लिंकिट की जेप्टो, स्विगी मार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ कंपटीशन बढ़ रहा है, ऐसे में  जोमैटो की मुनाफा दिलाने के लिए ब्लिंकिट अपने नेटवर्क में और अधिक स्टोर जोड़ रही है।

QIP के जरिये फंड जुटाएगी कंपनी

जोमैटो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिये 8,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। इसके लिए उसे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है।

गिरे शेयर

जोमैटो ने आज शेयर बाजार होने के करीब ही अपने फाइनेंशियल रिजल्ट्स जारी किए। ऐसे में इसका असर कल के कारोबारी सेशन में देखने को मिला। हालांकि, आज जोमैटो के शेयर (Zomato Share) NSE पर 3.44 % की गिरावट के साथ 256.55 रुपये पर क्लोज हुए। इंट्रा डे ट्रेड में जोमैटो के शेयर 270.90 के हाई और 252.75 के लो लेवल पर गए थे।

 

First Published - October 22, 2024 | 4:00 PM IST

संबंधित पोस्ट