facebookmetapixel
प्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तारक्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के 50 साल: भारत में बदलाव और सुधार की कहानी Editorial: बीमा क्षेत्र में 100% FDI से निवेश, प्रतिस्पर्धा और सुशासन को मिलेगा बढ़ावाभारत को मौद्रिक नीति और ‘तीन तरफा दुविधा’ पर गंभीर व खुली बहस की जरूरतCAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारी

एमएससीआई में शामिल हुई जोमैटो, नई ऊंचाई पर शेयर

Last Updated- December 11, 2022 | 11:34 PM IST

फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो का शेयर शुक्रवार को 9 फीसदी चढ़कर 153 रुपये के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर के एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किए जाने और सितंबर तिमाही में राजस्व के मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन के कारण शेयर में बड़ी उछाल दर्ज हुई। स्टार्टअप ने जुलाई में शेयर को सूचीबद्ध कराया था। अभी उसका शेयर इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले 102 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। जोमैटो का मूल्यांकन अभी 1.21 लाख करोड़ रुपये है।
वैश्विक सूचकांक प्रदाता एमएससीआई ने जोमैटो को अपने स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है, जिससे इस महीने के आखिर तक इस शेयर में करीब 1,200 करोड़ रुपये का पैसिव इन्वेस्टमेंट आ सकता है। एमएससीआई सूचकांकों में बदलाव 30 नवंबर से प्रभावी होगा।
जोमैटो को एमएससीआई इंडेक्स में शामिल होना सूचीबद्धता के बाद किसी शेयर की सबसे तेज गति से प्रवेश में एक है।
विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस का मानना है कि यह शेयर एफटीएसई ऑल वल्र्ड इंडेक्स में दिसंबर में शामिल हो सकता है। इससे और 600 करोड़ रुपये का पैसिव इन्वेस्टमेंट आ सकता है।
सितंबर तिमाही में जोमैटो के सकल ऑर्डर वैल्यू में सालाना आधार पर 2.6 गुना और राजस्व में 2.4 गुने की उछाल दर्ज हुई। क्रमिक आधार पर बढ़त 21 फीसदी रही और बाजार के अनुमान से बेहतर रही।
ग्लोबल ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने जोमैटो पर कवरेज शुरू किया है और इसे अंडरवेट रेटिंग दी है और कीमत लक्ष्य 120 रुपये।
एमएससीआई से जुड़े कुछ और शेयर
गोदरेज प्रॉपर्टीज, एसआरएफ, एम्फैसिस, माइंडट्री, टाटा पावर और आईआरसीटीसी को भी एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया गया है। इन शेयरों में 17.2 करोड़ डॉलर से लेकर 22.8 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। इस बीच, इप्का लैब्स और आरईसी को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है। इप्का से 11.4 करोड़ डॉलर और आरईसी से 9.9 करोड़ डॉलर की निवेश निकासी हो सकती है। दोनों कंपनियोंं को अब एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल किया जाएगा। एमएससीआई स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 70 शेयर शामिल किए गए हैं, जिनमें टीवीएस मोटर, ग्राइंडवेल नॉर्टन और कंसाई नैरोलक पेंट्स प्रमुख हैं। इन शेयरों में 2.2 करोड़ डॉलर तक का निवेश आ सकता है। आईआईएफएल रिसर्च के विश्लेषण से यह जानकारी मिली।

First Published - November 13, 2021 | 12:24 AM IST

संबंधित पोस्ट