ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस बात की जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग ने दी। गुप्ता से पहले कंपनी के दो और बड़े अधिकारी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
मोहित के इस्तीफे से ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को एक बड़ा झटका मिला है। बता दें कि गुप्ता करीब साढ़े चार सालों से जोमैटो के साथ थे।
उन्हें फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO पोस्ट से प्रमोशन दिया गया था और वह कंपनी के को-फाउंडर पद पर थे।
बता दें कि कोरोना के कारण कंपनी को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई में अभी तक लगी हुई है।
जोमैटो (Zomato) ने BSE को एक लेटर में गुप्ता का लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा, "Zomato से आगे बढ़ने का फैसला कर रहे हैं, ताकि अन्य अज्ञात मौकों की तलाश कर सकें, जो उन्हें जिंदगी में मिलती है."
हालांकि, मोहित गुप्ता के इस्तीफा देने की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है। खबरों के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि मोहित ने को-फाउंडर के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन वे बतौर निवेशक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे।
बता दें कि मोहित से पहले जोमैटो के न्यू इनीशिएटिव हेड राहुल गंजू ने अपने पद से इस्तीफा दिया था। उनके अलावा सात नवंबर को ग्लोबल ग्रोथ के वाइस प्रेजीडेंट सिद्धार्थ झावर ने भी अपना पद छोड़ दिया था।