facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

ZEEL Vs SEBI: ज़ी के प्रोमोटर्स को सैट से नहीं मिली तात्कालिक राहत, अगली सुनवाई 19 जून को

सैट अब इस पर 19 जून को सुनवाई करेगा और सेबी को 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

Last Updated- June 15, 2023 | 9:49 PM IST
Zee Q2 Results

प्रतिभूति अपील पंचाट (SAT) ने फंड की कथित हेराफेरी मामले में गुरुवार को एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा (Essel Group Chairman) और बेटे पुनीत गोयनका को बाजार नियामक सेबी के निर्देशों के खिलाफ तात्कालिक राहत देने से इनकार कर दिया। हालांकि सैट अब इस पर 19 जून को सुनवाई करेगा और सेबी को 48 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises) प्रवर्तकों के वकील ने सेबी के अंतरिम आदेश पर स्थगन की अपील की, जिसने ज़ी के प्रवर्तकों को किसी सूचीबद्ध‍ कंपनी में अहम पद व निदेशक का पद लेने से रोक दिया है।

सैट के पीठ ने कहा, पक्षकारों की वकीलों की दलील सुनने के बाद हमारी राय है कि इस चरण में अंतरिम आदेश जारी करना करीब-करीब अपील की इजाजत होगी। गोयनका का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ वकील ने कहा कि सेबी निष्कर्ष पर पहुंच गया था और उससे इस आदेश पर 14 दिन के स्थगन का अनुरोध किया गया था।

उन्होंने कहा कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के साथ ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के विलय का मामला एनसीएलटी में लंबित है। एनसीएलटी में अगली सुनवाई 16 जून को होनी है।

सूत्रों ने कहा कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज एनसीएलटी में इस मामले को टालने की याचिका दे सकती है। विलय के बाद बनने वाली 40,000 करोड़ रुपये वाली इकाई के प्रबंध निदेशक के तौर पर गोयनका पर सहमति बन गई है।

चंद्रा के वकील ने कहा कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का संस्थापक किसी सूचीबद्ध कंपनी के बोर्ड में निदेशक या किसी अहम पद पर नहीं रहे हैं।

ट्रिब्यूनल ने जानना चाहा कि सेबी की तरफ से इस मामले की जांच पूरा करने के कितने वक्त की दरकार है। 12 जून को जारी अंतरिम आदेश में बाजार नियामक सेबी ने आरोप लगाया था कि खुद के फायदे के लिए रकम की हेराफेरी की खातिर उन्होंने निदेशक व अहम प्रबंधकीय पद का दुरुपयोग किया।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्विनी भाटिया के आदेश में कहा गया है, जांच अभी चल रही है, लेकिन किसी सूचीबद्ध कंपनी या उसकी सहायक फर्मों में निदेशक या अहम प्रबंधकीय पद पर उनका बना रहना उन कंपनियों, खास तौर से उसके निवेशकों के हितों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

कमजोर कॉरपोरेट गवर्नेंस का मामला बताते हुए बाजार नियामक ने पाया कि वैयक्तिक स्तर पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार पर नियंत्रण के लिए कोई ढांचा नहीं था और चंद्रा व गोयनका ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का इस्तेमाल अपने गुल्लक के तौर पर किया।

सेबी ने आरोप लगाया था कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज व एस्सेल समूह की अन्य सूचीबद्ध‍ कंपनियों की परिसंपत्तियों में हेराफेरी में दोनों की प्रत्यक्ष भूमिका थी।

First Published - June 15, 2023 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट