facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

Zee-Sony Merger: अगर मर्जर होता तो Reliance-Disney JV से भी बड़ी होती मीडिया कंपनी, आज डील का हो गया औपचारिक अंत

Zee Sony Merger deal: सोनी पिक्चर्स ने Zee Entertainment Enterprises Ltd. (ZEEL) आज NCLT में दायर मर्जर के अप्लीकेशन को वापस ले लिया है।

Last Updated- February 29, 2024 | 3:42 PM IST
सोनी संग विलय टूटने के बाद म्युचुअल फंडों ने Zee में निवेश घटाया, Zee-Sony Merger: After the collapse of the merger with Sony, mutual funds reduced investment in Zee

Zee Sony Merger: जापान की मीडिया कंपनी सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India ) ने आज यानी 29 फरवरी को Zee के साथ अपनी डील का औपचारिक अंत (formally withdraw) कर दिया है और इसके साथ ही अब यह तय हो गया है कि डील पूरी नहीं होगी। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सोनी पिक्चर्स ने Zee Entertainment Enterprises Ltd. (ZEEL) आज नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दायर मर्जर के अप्लीकेशन को वापस ले लिया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों खबर आ रही थी कि दो साल से चल रही बातचीत ने एक बार फिर करवट ले ली है और दोनों कंपनियों के बीच मर्जर की बातचीत फिर से शुरू हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ZEEL के MD और CEO पुनीत गोयनका सोनी की उस मांग पर सहमत हो गए कि वह मर्जर के बाद बनने वाली एंटिटी के CEO नहीं बनेंगे। हालांकि, Sony ने कहा था कि गोयनका मर्जर के बाद बनने वाली एंटिटी के लिए सबसे अच्छे एडवाइजर हो सकते हैं। मगर आज की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यह डील पूरी नहीं हो सकेगी और सोनी का ज़ी एंटरटेनमेंट के साथ सौदा नहीं होगा।

अगर मर्जर होता तो Zee-Sony के मर्जर से बनी कंपनी होती सबसे बड़ी मीडिया कंपनी

सोनी के साथ जो डील हो रही थी, अगर वह पूरी हो जाती तो कंपनी की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर की होती। मगर यह सफल नहीं हो सकी।

वहीं, 28 फरवरी को एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Indudtries Limited) ने वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) के साथ मर्जर का ऐलान कर दिया। मर्जर के बाद बनी जॉइंट वेंचर कंपनी की वैल्यू 8.5 अरब डॉलर यानी करीब 70,352 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ऐसे में अगर तुलना की जाए तो Reliance-Disney Merger से बने जॉइंट वेंचर से ज्यादा मूल्यांकन Sony-Zee Merger के बाद बनी मीडिया कंपनी का होता।

Sony-ZEEL Merger के बाद कितने चैनल्स होते?

अगर Zee-Sony मर्जर सफलतापूर्वक पूरा हो गया होता मर्जर के बाद बनी कंपनी भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होती। मर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी के तहत 70 TV चैनल्स, दो फिल्म स्टूडियो- एक ज़ी का ज़ी स्टूडियोज (Zee Studios and Sony Pictures Films India) और एक सोनी का सोनी पिर्चर्स फिल्म इंडिया (Sony Pictures Films India) और दो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ज़ी5 (ZEE5) और सोनी लिव (Sony LIV) एक ही कंपनी के संचालन में चलाए जाते।

Reliance-Disney Merger के बाद कौन-कौन से प्लेटफॉर्म हुए एक?

28 फरवरी को रिलायंस-डिज़्नी सौदा पूरा होने के बाद रिलायंस की वायकॉम18 (Viacom18) का मर्जर Disney के स्वामित्व वाली कंपनी स्टार इंडिया (Star India) में किया जाएगा। Reliance-Disney merger के बाद जॉइंट वेंचर में 120 टीवी चैनल्स और 2 स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होंगे।

जॉइंट वेंचर के बाद एंटरटेनमेंट चैनल जैसे- कलर्स (Colors), स्टारप्लस (StarPlus) और स्टारगोल्ड (StarGOLD) का और स्पोर्ट्स आधारित चैनल जैसे- स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 का संचालन JioCinema और Hotstar के माध्यम से टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफार्मों पर अब एक ही कंपनी करेगी।

RIL इस जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये (1.4 अरब डॉलर) का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी जॉइंट वेंचर के बोर्ड की चेयरपर्सन होंगी और Disney के पूर्व शीर्ष कार्यकारी उदय शंकर उपाध्यक्ष (vice chairperson) होंगे।

ZEEL के गिरे शेयर

Zee-Sony के बीच होने वाली डील तो खत्म हो गई है लेकिन इसके साथ ही इसके शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है। NSE पर इसके शेयर आज 3:19 बजे 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 160.80 रुपये तक लुढ़क गए। कंपनी के शेयर आज 162.70 रुपये के हाई लेवल पर इंट्रा डे ट्रेड के दौरान पहुंचे थे।

First Published - February 29, 2024 | 3:42 PM IST

संबंधित पोस्ट