ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने मंगलवार को कहा कि वह सोशल कॉमर्स मीडिया स्टार्टअप सिमसिम का अधिग्रहण कर रहा है। हालांकि इस सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया गया है।
यूट्यूब एपीएसी के उपाध्यक्ष गौतम आनंद ने एक ब्लॉग में कहा, ‘चूंकि बड़ी संख्या में खरीदारी अब ऑनलाइन हो रही है, इसलिए वीडियो दर्शकों को नए उत्पाद तलाशने और विशेषज्ञ परामर्श हासिल करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। हर दिन लोग उत्पादों की तुलना करने, समीक्षाएं देखने और सुझाव हासिल करने के लिए यूट्यूब पर आते हैं। आज हम दर्शकों को ऐसी तलाश और स्थानीय व्यवसायियों से उत्पाद खरीदारी में मदद के लिए एक अन्य कदम उठा रहे हैं। हमने सिमसिम के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।’
आनंद के अनुसार, सिमसिम भारत में छोटे व्यवसायियों को वीडियो के इस्तेमाल के जरिये ई-कॉमर्स से जोडऩे में मदद कर रहा है। सिमसिम ऐप स्थानीय व्यवसायियों और ग्राहकों को आपस में जोडऩे के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता है। कंपनी ने वर्ष 2020 में 1.6 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई थी। कंसल्टिंग फर्म बेन ऐंड कंपनी और सिकोइया कैपिटल द्वारा पिछले साल जारी संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया था कि वर्ष 2025 तक भारत में सोशल कॉमर्स अवसर 16-20 अरब डॉलर पर होंगे, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 2 अरब डॉलर था।