facebookmetapixel
बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआतनेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगा

YouTube ने की भारत में शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम की शुरुआत, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ साझेदारी

क्रिएटरों को वीडियो में उत्पाद टैग करने की सुविधा, दर्शकों को शॉपिंग का नया अनुभव, यूट्यूब शॉपिंग से क्रिएटरों की कमाई बढ़ाने का अवसर।

Last Updated- October 25, 2024 | 10:31 PM IST
Youtube report 2024: The magic of cricket, moye-moye and Lok Sabha elections क्रिकेट, मोये-मोये और लोक सभा चुनावों का चला जादू

यूट्यूब ने भारत में शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम की शुरुआत कर यूट्यूब शॉपिंग का विस्तार किया है। वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी ने यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि इससे क्रिएटरों के लिए अपनी कमाई बढ़ेगी और दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटरों के उत्पादों को खोज सकेंगे। यह कार्यक्रम ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन फैशन रिटेलर मिंत्रा के साथ शुरू किया जाएगा।

यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम योग्य क्रिएटर को अपने वीडियो में उत्पादों को टैग करने की सुविधा देगा। रिटेलर की वेबसाइट से जब दर्शक उन उत्पादों की खरीदारी करेंगे तो इससे क्रिएटर को भी कमाई का मौका मिलेगा। यह विस्तार अभी चल रही यूट्यूब शॉपिंग फीचर का पूरक है, जिसमें योग्य क्रिएटर को अपने स्टोर को यूट्यूब चैनल से जोड़कर खुद की वस्तुओं को प्रचारित करने की सुविधा मिलती है।

यूट्यूब शॉपिंग के महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष ट्रेविस केट्ज ने कहा कि यूट्यूब शॉपिंग को दुनिया भर में सफलता मिली है और सिर्फ साल 2023 में लोगों ने 30 अरब घंटे से ज्यादा शॉपिंग आधारित कंटेंट देखे हैं, जो क्रिएटरों, दर्शकों और ब्रांडों को जोड़ने की ताकत दर्शाता है।

केट्ज ने कहा, ‘अब हम इसी गति को भारत में ला रहे हैं और फ्लिपकार्ट एवं मित्रा के साथ यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम शुरू कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम उत्पादों की खोज का नया चरण पेश करने जा रहे हैं, जो क्रिएटरों और उनके दर्शकों के बीच दमदार संबंध को दर्शाएगा। यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये भारतीय क्रिएटरों को अपनी आमदनी बढ़ाने का और दर्शकों के साथ संबंध प्रगाढ़ करने का अनूठा अवसर मिलेगा।’

डिजिटल वीडियो ब्रांडों के लिए उत्पादों को प्रदर्शित करने और ग्राहकों के साथ संबंध बढ़ाने की नई संभावनाएं खोल रहा है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा भी बीते कुछ वर्षों से वीडियो कॉमर्स का उपयोग कर रहे है। मिंत्रा मिनीज, अल्टीमेट ग्लैम क्लैन और फ्लिपकार्ट का एफ्लुएंसर प्रोग्राम उन्हीं पहलों में शामिल है।

सोशल ऐंड वीडियो कॉमर्स को बढ़ाने के प्रयासों पर फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट डेवलपमेंट ऐंड स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप प्रमुख रवि अय्यर ने कहा कि 50 करोड़ से अधिक पंजीकृत ग्राहकों के साथ फ्लिपकार्ट और मिंत्रा खरीदारों की बढ़ती और बारीक से बारीक जरूरतों को भी समझते हैं।

उन्होंने कहा, ‘यूट्यूब शॉपिंग एफिलिएट प्रोग्राम के जरिये हमारा लक्ष्य यूट्यूब पर क्रिएटर द्वारा तैयार किए जा रहे वीडियो के माध्यम से उत्पादों की खोज को सक्षम कर फ्लिपकार्ट और मिंत्रा का उपयोग करने वाले ग्राहकों का अनुभव बढ़ाना है।’

First Published - October 25, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट