नए मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक की नियुक्ति करने वाली आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने अपनी यात्रा के नए दौर में मदद के लिए नए परिचालन मॉडल की घोषणा की है। बेंगलूरु की इस कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि यह बदलाव जनवरी से प्रभावी होगा।
नए मॉडल के तहत, आईटी सेवा कंपनी अपने स्ट्रेटेजिक बिजनेस यूनिट्स (एसबीयू), सर्विस लाइंस ऐंड जियोग्राफीज के अपने मौजूदा ढांचे को चार स्ट्रेटेजिक मार्केट यूनिट्स (एसएमयू) और दो ग्लोबल बिजनेस लाइंस (जीबीएल) में परिवर्तित करेगी। ये चार एसएमयू होंगी अमेरिकाज 1, अमेरिकाज 2, यूरोप और एशिया पैसीफिक मिडिल ईस्ट अफ्रीका (एपीएमईए)। जहां अमेरिकाज 1 और अमेरिकाज 2 को क्षेत्रों द्वारा संगठित किया जाएगा, वहीं यूरोप और एपीएमईए को देशों द्वारा संरचित किया जाएगा।
विप्रो के सीईओ और एमडी थिएरी डेलापोर्टे ने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल संदेश में कहा है, ‘लंबे समय से हमारी वृद्घि अमेरिकी बाजार पर निर्भर रही है। यह जरूरी है कि हम वृद्घि के आधार को व्यापक बनाएं। नए मॉडल में इसी लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की गई है। नए परिचारलन मॉडल से गैर-अमेरिकी बाजारों में वृद्घि को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’
