facebookmetapixel
Gold and Silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना फिर 1.30 लाख रुपये के पारमिड–स्मॉल कैप या लार्ज कैप? एक्सपर्ट्स ने बताया ‘सेंटा रैली’ के दौरान कहां लगाएं पैसाभारत को चाहिए ‘ग्रीन फाइनेंस इंस्टिट्यूशन’, CII ने बजट से पहले रखी बड़ी मांगCBIC के नए मुखिया बने विवेक चतुर्वेदी, बजट और कर सुधारों की कमान संभालेंगेबैंकिंग सेक्टर में हलचल: बंधन बैंक बेच रहा ₹7,000 करोड़ का बैड MFI कर्जउभरते बाजारों की इक्विटी और खास तौर से भारत पिछड़ा: प्रवीण जगवानीक्या भारत का निर्माण बाजार चीन के कब्जे में जा रहा है? एसीई की बड़ी चेतावनीऊंचाई पर शेयर बाजार मगर डगमगाया आधारभारत बनेगा डॉयचे बैंक का नया ब्रेन सेंटर, टेक व लीडरशिप की दिशा में बड़ा कदममुंबई में प्रॉपर्टी खरीदना हुआ और मुश्किल – कीमतों के बावजूद क्यों बढ़ रहा है रश?

Wipro ने freshers को आधे वेतन पर काम करने के लिए कहा

कंपनी ने 6.5 लाख रुपये के सालाना वेतन पर रखे गए freshers से पूछा कि क्या वे 3.5 लाख रुपये के सालाना वेतन पर काम करेंगे

Last Updated- February 20, 2023 | 11:39 PM IST
Wipro Share price after q2 results

वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और ग्राहकों द्वारा सौदों को पूरा करने में हो रही देरी के बीच प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो ने अधिक वार्षिक वेतन पर रखे गए freshers से पूछा कि क्या वे लगभग आधे वेतन के साथ प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे।

कंपनी ने freshers से ईमेल के जरिये यह बात पूछी है। यह पेशकश उन प्रशिक्षुओं से की गई है जो अपनी ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं।

कंपनी ने ईमेल के जरिये पूछा है कि क्या वे 3.5 लाख रुपये के वार्षिक वेतन के साथ किसी परियोजना में काम करेंगे। हालांकि इससे पहले उन्हें 6.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई थी।

कंपनी ने ईमेल में कहा है, ‘उद्योग की अन्य कंपनियों की तरह हम भी वैश्विक अर्थव्यवस्था और ग्राहकों की आवश्यकता का लगातार आकलन करते हैं और उसी आधार पर नियुक्ति की योजना तैयार करते हैं। फिलहाल हमारे पास 3.5 लाख रुपये वार्षिक वेतन के साथ नियुक्ति के लिए प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद उपलब्ध हैं।’ कंपनी द्वारा भेजे गए ईमेल को बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी देखा है।

यह पेशकश वित्त वर्ष 2023 बैच में वेलोसिटी स्नातक कैटेगरी के तहत रखे गए Wipro के सभी कैंडीडेट्स से की गई है। इन उम्मीदवारों को नए पदों पर रखने की कवायद मार्च 2023 से शुरू की जाएगी।

बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए एक ईमेल के जवाब में Wipro ने कहा, ‘वृहद आर्थिक परिदृश्य में हो रहे बदलाव और उसके कारण कारोबारी जरूरतों को देखते हुए हमें अपनी भर्ती योजनाओं में बदलाव करना पड़ रहा है। हम पहले किए गए उम्दा पेशकश का सम्मान करते हैं लेकिन मौजूदा पेशकश कैंडीडेट्स को तत्काल अपना करियर शुरू करने, विशेषज्ञता हासिल करने और नए कौशल सीखने के लिए एक अवसर प्रदान करती है।’

कैंडीडेट्स से 20 फरवरी तक इस बदलाव को स्वीकार करने की पेशकश की गई है। ईमेल में कहा गया है, ‘यदि आप इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो पिछले सभी प्रस्ताव समाप्त हो जाएंगे।’

कंपनी ने प्रशिक्षण पूरा होने के बाद के आकलन में खराब प्रदर्शन करने वाले 425 फ्रेशरों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

First Published - February 20, 2023 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट