facebookmetapixel
2025 में ध्वस्त हुईं भविष्यवाणियां: अर्थशास्त्री, रणनीतिकार और विदेश नीति के ‘एक्सपर्ट्स’ कैसे चूक गए? ऑफर लेटर के बाद भी नौकरी नहीं! विप्रो में 250 ग्रेजुएट्स की भर्ती लटकी, नाइट्स का गंभीर आरोपकमजोर ग्रोथ गाइडेंस से Wipro के शेयर 8% लुढ़के, ब्रोकरेज ने घटाए टारगेट प्राइसटाइगर ग्लोबल पर अदालती फैसले से ​विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों पर दबाव के आसार नहींकमजोर तिमाही नतीजों से बाजार दबाव में, सेंसेक्स-निफ्टी 10 हफ्ते के निचले स्तर पर बंदपहले दिन 77% उछला भारत कोकिंग कोल, IPO निवेशकों की हुई जबरदस्त कमाईअमेरिकी यील्ड का असर: सरकारी बॉन्ड यील्ड 10 महीने के हाई पर, रुपया भी दबाव मेंअब एक ही स्टेटमेंट में दिखेगी कमाई से निवेश तक की पूरी तस्वीर!Stock Market: बिकवाली के दबाव में बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी फिसलेBudget 2026: क्यों टैक्स एक्सपर्ट न्यू टैक्स रिजीम में अभी और सुधार की मांग कर रहे हैं?

वॉलमार्ट ने लगाए 1.2 अरब डॉलर

Last Updated- December 15, 2022 | 4:53 AM IST

दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में अन्य 1.2 अरब डॉलर का निवेश किया है जिसके साथ ही ई-कॉमर्स कंपनी की वैल्यू 24.9 अरब डॉलर हो गई है। वर्ष 2018 में वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में बड़ी हिस्सेदारी के लिए 16 अरब डॉलर का निवेश किया था। सूत्रों का कहना है कि वॉलमार्ट की तब इसमें करीब 77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और अब इस नए निवेश के साथ यह प्रतिशत बढ़कर 80 हो गया है। अन्य मौजूदा शेयरधारकों के समूह ने भी नए निवेश दौर में हिस्सा लिया है। कंपनी ने इन निवेशकों के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया है।

इस रकम से फ्लिपकार्ट को जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली एमेजॉन से टक्कर लेने में मदद मिल सकती है। फ्लिपकार्ट समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के लगातार विकास को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त 1.2 अरब डॉलर का इक्विटी निवेश किया है। यह निवेश वित्त वर्ष के दौरान दो चरणों में पूरा किया जाएगा।

फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्याधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट के शुरुआती निवेश के बाद से हमने टेक्नोलॉजी, भागीदारियों और नई सेवाओं के जरिये अपनी पेशकशों का तेजी से विस्तार किया है। आज हम इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन में अग्रणी हैं और अन्य  सामान्य श्रेणियों और ग्रोसरी में भी अपनी भागीदारी तेजी से बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा हम अपने ग्राहकों को आसान भुगतान एवं डिलिवरी विकल्प भी प्रदान कर रहे हैं। हम अगले 20 करोड़ भारतीय खरीदारों को ऑनलाइन से जोडऩे के लिए लगातार नवाचार पर ध्यान बनाए रखेंगे।’

उद्योग के जानकारों और विश्लेषकों के अनुसार, देश में ऑनलाइन कॉमर्स के लिए अवसर 2018 के 30 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2028 तक 200 अरब डॉलर को छू जाने की संभावना है।

फॉरेस्टर रिसर्च में वरिष्ठ विश्लेषक सतीश मीना ने कहा कि फ्लिपकार्ट और एमेजॉन दोनों ही अपने भारतीय परिचालन में बड़ी पूंजी का निवेश कर रही हैं।

मीना ने कहा, ‘यह 1.2 अरब डॉलर का निवेश ग्रोसरी में फ्लिपकार्ट के पूरी तरह से प्रवेश को देखते हुए ज्यादा महत्वपूर्ण है और कंपनी कई शहरों में इस सेवा का विस्तार कर रही है। यह भी याद रखें कि कोविड के बाद ई-कॉमर्स का आकार तेजी से बढ़ेगा, जिससे ग्रोसरी और डिलिवरी में निवेश बढ़ेगा।’

एमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस द्वारा जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान 1 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा किए जाने के कुछ महीने बाद फ्लिपकार्ट में यह नया निवेश हो रहा है। एमेजॉन ने कहा है कि उसने वर्ष 2025 तक भारत में टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्टक्चर, और अपने लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश बरकरार रखकर 10 लाख नौकरियां पैदा करने की योजना बनाई है। एमेजॉन ने भारतीय बाजार के लिए अब तक 6.5 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्घता जताई है, जिसमें इस साल के शुरू में बेजोस द्वारा घोषित 1 अरब डॉलर का निवेश भी शामिल है।

First Published - July 15, 2020 | 12:05 AM IST

संबंधित पोस्ट