Vodafone Idea Q4 Results 2023: कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा गिरकर 6,418.9 करोड़ रुपये रह गया।
वीआईएल (Vodafone Idea Limited) ने गुरुवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसे 6,563.1 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की सेवाओं से आय करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 10,506.5 करोड़ रुपये हो गई जबकि जनवरी-मार्च 2022 में यह 10,228.9 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में वोडाफोन आइडिया का घाटा बढ़कर 29,297.6 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसका घाटा 28,234.1 करोड़ रुपये रहा था।
वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद पहली बार कंपनी की सेवाओं से आमदनी भी बढ़ी है। समाप्त वित्त वर्ष में वीआईएल का राजस्व 9.4 प्रतिशत बढ़कर 42,133.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का कुल सकल कर्ज 31 मार्च को घटकर 2.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जबकि दिसंबर, 2022 तिमाही के अंत में यह 2.23 लाख करोड़ रुपये था।