facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

Voda-Idea के शेयर ने शुरुआती लाभ गंवाया, 4% की बढ़त के साथ बंद

VI के शेयरों में बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई।

Last Updated- September 23, 2024 | 5:12 PM IST
Vodafone idea A

वोडाफोन आइडिया (VIL) का शेयर सोमवार को लगभग चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई।

बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 11.73 प्रतिशत बढ़कर 11.71 रुपये पर पहुंच गया था। बाद में यह 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.83 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.86 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 14 प्रतिशत बढ़कर 11.94 रुपये पर पहुंच गया था।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 1,502.39 लाख शेयरों का और एनएसई पर 16,824.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। यह इस वर्ष किसी भी भारतीय दूरसंचार कंपनी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा सौदा है। यह सौदा कंपनी की तीन-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना के क्रियान्वयन की दिशा में पहला कदम है। कंपनी ने पूर्व में कहा था कि वह तीन साल के दौरान 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

Also read: Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex 384 अंक मजबूत हुआ; Nifty 26 हजार के करीब

कंपनी ने रविवार को बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए लगभग 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) का एक बड़ा सौदा किया है। पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का उद्देश्य 4G आबादी के कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5G पेश करना और डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता बढ़ाना है।”

इन नए दीर्घकालिक सौदों के लिए आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता 1.2 अरब भारतीयों तक 4जी सेवाओं का विस्तार करना है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है। कंपनी ने वीआईएल 2.0 की यात्रा शुरू की है।

First Published - September 23, 2024 | 5:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट