facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Voda-Idea के शेयर ने शुरुआती लाभ गंवाया, 4% की बढ़त के साथ बंद

VI के शेयरों में बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई।

Last Updated- September 23, 2024 | 5:12 PM IST
Vodafone idea

वोडाफोन आइडिया (VIL) का शेयर सोमवार को लगभग चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4G और 5G नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई।

बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 11.73 प्रतिशत बढ़कर 11.71 रुपये पर पहुंच गया था। बाद में यह 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.83 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.86 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 14 प्रतिशत बढ़कर 11.94 रुपये पर पहुंच गया था।

मात्रा के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 1,502.39 लाख शेयरों का और एनएसई पर 16,824.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। यह इस वर्ष किसी भी भारतीय दूरसंचार कंपनी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा सौदा है। यह सौदा कंपनी की तीन-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना के क्रियान्वयन की दिशा में पहला कदम है। कंपनी ने पूर्व में कहा था कि वह तीन साल के दौरान 6.6 अरब डॉलर या 55,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी।

Also read: Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, Sensex 384 अंक मजबूत हुआ; Nifty 26 हजार के करीब

कंपनी ने रविवार को बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए लगभग 3.6 अरब डॉलर (लगभग 300 अरब रुपये) का एक बड़ा सौदा किया है। पूंजीगत व्यय कार्यक्रम का उद्देश्य 4G आबादी के कवरेज को 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना, प्रमुख बाजारों में 5G पेश करना और डेटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता बढ़ाना है।”

इन नए दीर्घकालिक सौदों के लिए आपूर्ति आगामी तिमाही में शुरू होगी। बयान में कहा गया है कि कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता 1.2 अरब भारतीयों तक 4जी सेवाओं का विस्तार करना है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है। कंपनी ने वीआईएल 2.0 की यात्रा शुरू की है।

First Published - September 23, 2024 | 5:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट