facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

वीडियोकॉन के संस्थापक गिरफ्तार

Last Updated- December 27, 2022 | 12:01 AM IST
venugopal dhoot

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) चंदा कोछड़ और उनके पति की गिरफ्तारी के बाद आज केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को भी हिरासत में ले लिया। तीनों की गिरफ्तारी करीब एक दशक पुराने वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज ऋण धोखाधड़ी मामले में हुई है। सीबीआई की एक अदालत ने आज कोछड़, उनके पति और धूत को 28 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया।

कोछड़ दंपती को जांच एजेंसी ने शुक्रवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। आज सुबह 71 साल के धूत को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस सैयद के सामने पेश किया गया। सीबीआई की तरफ से विशेष लोक अभियोजक ए लिमोसिन ने सभी आरोपियों का आमना-सामना कराने के लिए तीन दिन की हिरासत का अनुरोध किया। धूत को कथित धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार निवारण कानूनों की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि सीबीआई जल्द ही इन तीनों और अन्य संदिग्धों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने की योजना बना रही है। जांच एजेंसी ने चंदा और उनके पति दीपक कोछड़ को जांच में सहयोग न करने और गोलमोल जवाब देने का आरोप लगाते हुए हिरासत में लिया था।

वर्ष 2016 में एक व्हिसल ब्लोअर ने आईसीआईसीआई बैंक, वीडियोकॉन समूह और न्यूपावर रीन्यूएबल्स के बीच हुए लेनदेन की जांच कराए जाने की मांग की थी। 2018 में यह आरोप और गंभीरता के साथ सामने आया। आरोप था कि वीडियोकॉन समूह के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत से संबंधित एक कंपनी ने 2010 में न्यूपावर में 64 करोड़ रुपये का निवेश किया और बाद में कंपनी का स्वामित्व दीपक कोछड़ के स्वामित्व वाले एक ट्रस्ट को 9 लाख रुपये में हस्तांतरित कर दिया गया।

यह मालिकाना हक 2012 में वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक से 3,250 करोड़ रुपये का ऋण मिलने के बाद ही दिया गया। सीबीआई ने 2019 में आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1,730 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में धूत, कोछड़ दंपती एवं न्यूपावर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज कंपनियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के प्रावधानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

वीडियोकॉन को दिए गए कर्ज गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) करार दे दिए गए। प्रारंभिक जांच में जांच एजेंसी ने पाया कि बैंक की ऋण आवंटन नीतियों को ताक पर रखकर वीडियोकॉन समूह और अन्य कंपनियों को 2009 से 2011 के बीच कुल 1,875 करोड़ रुपये के छह ऋण दिए गए थे। इन आरोपों के बीच चंदा अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर चली गईं और बाद में 2018 में आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया।

First Published - December 26, 2022 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट