facebookmetapixel
अमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावाभारत निश्चित रूप से हमारा सरताज है, युवा डिजिटल आबादी ने बढ़ाया आकर्षण: एसबी शेखर

Welcure Drugs को मिले 85 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी ने बीएसई को बताया कि कंपनी ने जायंट एक्जिम और रवीना इंटरनेशनल से 85.6 करोड़ रुपये के दो नए निर्यात सोर्सिंग ऑर्डर मिले हैं।

Last Updated- July 02, 2025 | 7:48 PM IST
Trump Pharma Tariffs Impact

फार्मा सेक्टर की वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ( Welcure Drugs) कंपनी इन दिनों में खूब चर्चा में है। चर्चा में रहने की वजह शेयरों में जबरदस्त तेजी और विदेशी कंपनियों से लगातार मिल रहे हैं दवा आपूर्ति के ऑर्डर है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि कंपनी ने जायंट एक्जिम और रवीना इंटरनेशनल से 85.6 करोड़ रुपये के दो नए निर्यात सोर्सिंग ऑर्डर मिले हैं। यह ऑर्डर हाल ही में थाईलैंड स्थित फॉर्च्यून सागर इम्पेक्स कंपनी लिमिटेड के साथ 18 जून 2025 को 517 करोड़ रुपये का ग्लोबल सोर्सिंग मैंडेट हासिल करने के अतिरिक्त है। कंपनी अपने ऋण-मुक्त पूंजी ढांचे को बनाए रखते हुए अपने शुल्क-आधारित निर्यात पोर्टफोलियो का विस्तार करने पर केंद्रित है।

Also Read: ऑफिस स्पेस मांग में GCC का दबदबा, हिस्सेदारी बढ़कर हुई 42% हुई

30 जून 2025 को प्राप्त हुए ऑर्डर से कंपनी को शुल्क आधारित राजस्व प्राप्त होगा, तथा इन्वेंट्री या लॉजिस्टिक्स का कोई जोखिम नहीं होगा। प्रत्येक लॉट के डिस्पैच पर कमीशन आय की पहचान की जाएगी तथा चालू तिमाही में मार्जिन में वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी इसी प्रकार के निर्यात सोर्सिंग ऑर्डर के लिए अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों के साथ बातचीत कर रही है तथा उम्मीद है कि पारंपरिक वाणिज्यिक औपचारिकताओं के अधीन, चालू तिमाही में 200 मिलियन रुपए या उससे अधिक मूल्य के अन्य ऑर्डर पूरे हो जाएंगे। वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड कई तैयार-खुराक एसकेयू की सोर्सिंग और खरीद में संलग्न होगा। शुल्क-आधारित मॉडल पर निर्मित, कंपनी माल की लागत पर 5 फीसदी निश्चित कमीशन अर्जित करेगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 25.85 करोड़ रुपये की अनुमानित सेवा आय की उम्मीद है, जो वेलक्योर के राजस्व में काफी वृद्धि करेगी।

लगातार दो दिन से वेलक्योर ड्रग्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा रहा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी को दो एक्सपोर्ट ऑर्डर मिले हैं। ये ऑर्डर लगभग 85.6 करोड़ रुपये के हैं। मतलब, हर ऑर्डर 42.8 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर भले ही पेनी स्टॉक है, पर इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 26 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक में 28.76 फीसदी की तेजी आई है। शेयर ने सालभर में 184 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पांच साल में शेयर ने 1969 फीसदी का रिटर्न दिया है। वेलक्योर ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है। यह 1992 में शुरू हुई थी। कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, ड्राई सिरप और कई तरह की दवाइयां बनाती है।

First Published - July 2, 2025 | 5:30 PM IST

संबंधित पोस्ट