facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Vedanta का QIP हुआ लॉन्च, 8000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, शेयरों में दिखा एक्शन

Vedanta क्यूआईपी से जुटाए गए रुपयों का इस्तेमाल अपने कर्ज कम करने और कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

Last Updated- July 16, 2024 | 10:29 AM IST
Vedanta
Representative Image

दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने अपना योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी।
इसके फंडराइजिंग समिति ने ₹461.26 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है। क्यूआईपी के माध्यम से कंपनी ₹6,000 करोड़ जुटाना चाहती है। वहीं ओवर-सब्सक्रिप्शन की स्थिति में अतिरिक्त ₹2,000 करोड़ जुटाने का विकल्प है।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ और व्हाइटओक उन संस्थानों में शामिल हैं जिन्होंने इसमें बोली लगाई है। कंपनी क्यूआईपी से जुटाए गए रुपयों का इस्तेमाल अपने कर्ज कम करने और कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

बता दें कि इस साल मई की शुरुआत में कंपनी ने कर्ज कम करने के लिए 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना की घोषणा की थी। इस साल जून में इसे शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गई।

QIP: फंड जुटाने का प्रभावी तरीका
क्यूआईपी का उपयोग पब्लिकली कारोबार करने वाली कंपनियों द्वारा म्यूचुअल फंड, वेंचर कैपिटल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के एक चुनिंदा समूह को शेयर या कनवर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने के लिए किया जाता है।

वेदांता की योजना
वेदांता इस समय कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है और आने वाले समय में करीब $8 बिलियन खर्च करने की योजना बना रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, कंपनी का इस वित्तीय वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य $1.9 बिलियन है, जो कि पिछले साल के $1.4 बिलियन खर्च से एक तिहाई ज्यादा है।
मार्च के अंत तक, वेदांता पर कुल ₹56,338 करोड़ का शुद्ध कर्ज और 71,759 करोड़ रुपये का सकल कर्ज था।

शेयरों में एक्शन
खबर लिखे जाते समय, वेदांता का शेयर 0.50 बढ़त के साथ 461.75 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, सोमवार को कंपनी का शेयर 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 461.95 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 62.74% की वृद्धि हुई है।

First Published - July 16, 2024 | 10:29 AM IST

संबंधित पोस्ट