मान्यवर ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कोलकाता की वेदांत फैशंस के शेयर बुधवार को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हुए। आगाज पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 8 फीसदी प्रीमियम के साथ 936 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। यह शेयर अंत में इश्यू प्राइस के मुकाबले 7.9 फीसदी की बढ़त के साथ 935 रुपये पर बंद हुआ। सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 22,688 करोड़ रुपये रहा।
सूचीबद्धता पर कंपनी के शेयरोंं में सकारात्मकता दिखी जबकि 3,150 करोड़ रुपये के कंपनी के आईपीओ को निवेशकों की सुस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इस आईपीओ को महज 2.6 गुना आवेदन मिले थे और खुदरा श्रेणी में महज 40 फीसदी आवेदन हासिल हुए थे।
मुख्य ब्रांड मान्यवर के अलावा वेदांत फैशंस के पास मोहे व मेबाज जैसे ब्रांडों का भी स्वामित्व है। कंपनी देश में वेडिंग व सेलिब्रेशन वियर सेगमेंट में वित्त वर्ष 20 के दौरान सबसे बड़ी कंपनी रही।
30 सितंबर,. 2021 को वेदांत फैशंस के पास 535 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटेट थे, जो देश के 212 शहरों में फैले हुए हैं। साथ ही 11 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट अमेरिका, कनाडा और यूएई में है।
