facebookmetapixel
टाटा म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF फंड-ऑफ-फंड में नए निवेश की सुविधा फिर से शुरू कीअगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेन

अमेरिकी फर्म Invesco ने ​Swiggy का मूल्यांकन घटाकर आधा किया

Last Updated- May 08, 2023 | 10:28 PM IST
Swiggy

अमेरिकी निवेश फर्म Invesco (Invesco) ने ​स्विगी में निवेश का मूल्यांकन घटाकर करीब 5.5 अरब डॉलर कर दिया है। जनवरी 2022 में, ​स्विगी ने Invesco की मदद से 70 करोड़ डॉलर की नई पूंजी जुटाई थी, जिसके साथ ही उसका मूल्यांकन करीब दोगुना बढ़कर 10.7 अरब डॉलर हो गया था।

अप्रैल 2022 में, Invesco ने अपनी ​स्विगी भागीदारी का मूल्य 18.6 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान जताया था। तकनीक केंद्रित प्लेटफॉर्म द आर्क (The Arc) के आंकड़े के अनुसार मौजूदा समय में ​​स्विगी में Invesco के निवेश का मूल्य बढ़कर 9.5 करोड़ डॉलर पर है। उसने कहा है कि मूल्यांकन में मौजूदा गिरावट से अब ​स्विगी का मूल्यांकन जोमैटो से नीचे आ गया है। जोमैटो का बाजार मूल्यांकन मौजूदा समय में 6.7 अरब डॉलर है। एक समय जोमैटो का बाजार पूंजीकरण (mcap) 13 अरब डॉलर के पार पहुंच गया था।

हालांकि Invesco का संशो​धित मूल्यांकन 31 जनवरी, 2023 तक का है। यह दूसरी बार है जब Invesco ने सॉफ्टबैंक और प्रोसस सम​र्थित ​स्विगी का मूल्यांकन घटाया है। पिछले साल अक्टूबर में, Invesco ने ​स्विगी में अपनी शेयरधारिता का मूल्यांकन घटाकर 8 अरब डॉलर किया था।

​स्विगी के मूल्यांकन में कटौती की खबर सबसे पहले टेकक्रंच द्वारा दी गई थी। ​स्विगी ने हालांकि इस घटनाक्रम पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया है।
मूल्यांकन में कटौती ऐसे समय में की गई है जब टेक कंपनियां भारी नुकसान दर्ज कर रही हैं और नकदी बचाए रखने तथा मुनाफे पर जोन देने के प्रयास में छंटनी का सहारा ले रही हैं।

इस साल जनवरी में, ​स्विगी ने 380 कर्मियों की छंटनी की थी, जिसके लिए कंपनी ने चुनौतीपूर्ण वृहद आ​र्थिक हालात और अपने फूड डिलिवरी व्यवसाय की सुस्त वृद्धि को जिम्मेदार बताया। ​स्विगी के मुख्य कार्या​धिकारी श्रीहर्ष मैजेटी ने इन छंटनी के लिए कंपनी द्वारा अनावश्यक तौर पर नियु​क्तियां करने के निर्णय को जिम्मेदार माना है।

इस साल अप्रैल में, ​स्विगी के मुख्य तकनीकी अ​धिकारी (CTO) डेल वाज ने कंपनी में करीब पांच साल तक काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया। ​स्विगी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसूदन राव बेंगलूरु की इस कंपनी से करीब चार साल से जुड़े हुए हैं और उन्हें नया सीटीओ बनाया गया है।

​स्विगी ने पूर्ववर्ती वित्त वर्ष में बड़े नुकसान का सामना किया था। कंपनी का नुकसान वित्त वर्ष 2022 में 2.24 गुना बढ़कर 3,628.9 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 1,616.9 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2022 में ​स्विगी का खर्च 9,748.7 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2021 में 4,292.8 करोड़ रुपये था, जो पूर्ववर्ती वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुना ज्यादा था।

​स्विगी द्वारा 5,704.9 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किए जाने के बाद कंपनी को बढ़ते खर्च का सामना करना पड़ा। कंपनी का राजस्व पूर्ववर्ती वित्त वर्ष से दोगुना से ज्यादा बढ़ गया है।

​स्विगी ऐसी अकेली यूनिकॉर्न नहीं है जिसमें निवेशक ने मूल्यांकन घटाया है। अमेरिका की परिसंप​त्ति प्रबंधक ब्लैकरॉक ने भी एडटेक दिग्गज बैजूस (Byju’s) का मूल्यांकन करीब 50 प्रतिशत तक घटाकर 11.5 अरब डॉलर किया। यह 22 अरब डॉलर (जब पिछली बार 2022 में बेंगलूरु की इस एडटेक कंपनी का मूल्यांकन था) के मुकाबले बड़ी गिरावट है। ब्लैकरॉक ने पिछले साल जून से बैजूज के मूल्यांकन में कटौती की है।

First Published - May 8, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट