facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

अपग्रेड ने शुरू की 200 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप योजना, पहले 1 लाख छात्रों के लिए मुफ्त

मीडिया की खबरों के अनुसार के अपग्रेड के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक मयंक कुमार ने नया उद्यम शुरू करने के लिए अपनी कार्यकारी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

Last Updated- October 17, 2024 | 10:02 PM IST
upGrad

शिक्षण, कौशल और कार्यबल विकास क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अपग्रेड (upGrad) ने इंटर्न-जिप कार्यक्रम शुरू किया है। यह चालू वित्त वर्ष में करीब 1 लाख शिक्षार्थियों को प्रशिक्षित करने और प्रतिभा विकास में तेजी लाने की पहल है।

इसका उद्देश्य आम बजट 2024-25 में घोषित प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना को बढ़ावा देना भी है। इस कार्यक्रम के लिए 200 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति की योजना बनाई गई है। इस पहल में वंचित युवाओं के लिए शिक्षा-रोजगार का अंतर पाटने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास को प्राथमिकता दी गई है।

कंपनी ने 20 से 24 वर्ष की आयु वाले और कर-भुगतान के दायरे से बाहर वाले परिवारों के लोगों को ध्यान में रखकर नौ व्यापक मॉड्यूल और वर्चुअल क्लासरूम वाला विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया है। यह पाठ्यक्रम पहले 1,00,000 शिक्षार्थियों के लिए मुफ्त है। कॉर्पोरेट्स और उनसे जुड़े युवाओं के लिए खास तौर पर तैयार किए गए पूरी तरह ऑनलाइन पाठ्यक्रम की लागत 20,000 रुपये होगी।

अपग्रेड ने परिचालन के लिए अतिरिक्त निवेश किया है, जिसमें शोध, सामग्री और संकाय शामिल है जिससे कि सही परिणाम देने के लिए योजना का सही शिक्षण पद्धति के साथ तालमेल सुनिश्चित हो। यह पहल शीर्ष कंपनियों को निर्धारित शुल्क पर प्रतिभावान और तैनाती के लिए तैयार कौशल तक पहुंच उपलब्ध कराएगी।

अपग्रेड के सह-संस्थापक और चेयरपर्सन रोनी स्क्रूवाला ने कहा, ‘कौशल अब कोई उत्पाद नहीं है बल्कि ऐसी जरूरत है जिसे सभी क्षेत्रों के लोगों को सशक्त बनाने के लिए सामान्य आय स्तर से आगे बढ़ाया जाना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘इस पहल के साथ हम महत्वाकांक्षी लोगों के एक पूरे नए वर्ग को पर्याप्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने और अग्रणी संगठनों, जीसीसी तथा साझेदार कंपनियों में नियुक्ति पाने के लिए सशक्त बना रहे हैं, जिससे दमदार आर्थिक छाप छोड़ी जा सके।’

सह-संस्थापक नहीं छोड़ रहे कंपनी का साथ

इस बीच मीडिया की खबरों के अनुसार के अपग्रेड के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक मयंक कुमार ने नया उद्यम शुरू करने के लिए अपनी कार्यकारी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है।

स्क्रूवाला ने कहा कि कुमार प्रबंध निदेशक की भूमिका से हट गए हैं, जहां वे दिन-प्रतिदिन के कामों का प्रबंधन करते थे और अब रणनीति के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। इस वर्ष की शुरुआत में सह-संस्थापकों ने फैसला किया था कि भूमिका में बदलाव करना और स्क्रूवाला का सक्रिय भूमिका निभाना फायदेमंद हो सकता है। स्क्रूवाला ने कहा कहा कि हम में से कोई भी कहीं नहीं जा रहा है।

First Published - October 17, 2024 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट