एडटेक सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय कंपनी Unacademy में एक बार फिर से छंटनी की तलवार चली है। छंटनी के इस चौथे दौर में कंपनी ने लगभग अपने 12 फीसदी वर्कफोर्स यानी कि 380 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट ने यह जानकारी दी। सॉफ्टबैंक समर्थित इस यूनिकॉर्न ने आखिरी बार नवंबर में 350 कर्मचारियों की छंटनी की थी।
CEO गौरव मुंजाल ने नोट में दी छंटनी की सूचना
Unacademy के को-फाउंडर और CEO गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों के लिए एक नोट में कहा, ‘हमने अपने मुख्य व्यवसाय को लाभदायक बनाने के लिए सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी यह पर्याप्त नहीं है। हमें और आगे जाना है, हमें आगे बढ़ना है। हमें और गहराई तक जाना है।’
नोट में आगे उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से, इसने मुझे एक और कठिन निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के आकार को 12 फीसदी तक कम कर देंगे कि हम इस बदली हुई परिस्थिति में भी अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकें।