facebookmetapixel
Infosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासाTata Motors CV की लिस्टिंग डेट पर बड़ा अपडेट! दिसंबर से बाजार में शुरू हो सकती है ट्रेडिंगTata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

स्टैपल व्यवसाय मजबूत करने की तैयारी कर रही उड़ान

Last Updated- April 17, 2023 | 10:08 PM IST
Udaan plans to strengthen its staples business across Bharat

भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने पूरे भारत और टियर-2 तथा टियर-3 शहरों एवं कस्बों में अपना दबदबा बढ़ाने की रणनीति बनाई है।

इस रणनीति के तहत बेंगलूरु की यह कंपनी अगले 12-15 महीनों के दौरान मिलों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है। ये मिलें उसके प्लेटफॉर्म के जरिये दलहन, अनाज,गेहूं, चावल और तेल की आपूर्ति करती हैं। यह विस्तार स्टैपल व्यवसाय में 45 प्रतिशत से ज्यादा की तिमाही वृद्धि की मदद से होगा। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी द्वारा कुल स्टैपल ढुलाई 1.97 लाख टन से ज्यादा रही।

कंपनी प्रति तिमाही करीब 100 मिलों के साथ भागीदारी करना चाहती है। मौजूदा समय में, उड़ान 500 से ज्यादा मिल भागीदारों के साथ काम करती है जो रिटेलरों और किराना स्टोर मालिकों को 10,000 एसकेयू (स्टॉक-कीपिंग यूनिट) की आपूर्ति करते हैं।

उड़ान में स्टैपल्स कैटेगरी के बिजनेस हेड अरविंद चारी ने कहा, ‘उड़ान मिलों के लिए उनके व्यवसाय बढ़ाने में भागीदार के तौर पर तेजी से उभर रही है। अगले 12 महीनों के दौरान, हम अपनी मिल भागीदारियों में सुधार लाना और अपने महत्वपूर्ण भागीदारों के लिए वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’

भारत जैसे देश में, जहां व्यापार तंत्र बेहद अव्यव​स्थित है, उड़ान रिटेलरों से ऑर्डरों को सुव्यव​स्थित बनाकर चुनौतियों को दूर कर रही है। वह मांग को लेकर बेहतर स्पष्टता मुहैया करा रही है और मिलों को इन्वेंट्री प्रबंधन में मदद कर रही है।

समृद्ध एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक सचिन कर्मा का कहना है कि उड़ान से जुड़ने से पहले वह अपना माल सिर्फ स्थानीय बाजार में बेचने को बाध्य थे।

First Published - April 17, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट