facebookmetapixel
Dividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगाGST कटौती के बाद छोटी कारें होंगी 9% तक सस्ती, मारुति-टाटा ने ग्राहकों को दिया फायदा

स्टैपल व्यवसाय मजबूत करने की तैयारी कर रही उड़ान

Last Updated- April 17, 2023 | 10:08 PM IST
Udaan plans to strengthen its staples business across Bharat

भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टु-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म उड़ान ने पूरे भारत और टियर-2 तथा टियर-3 शहरों एवं कस्बों में अपना दबदबा बढ़ाने की रणनीति बनाई है।

इस रणनीति के तहत बेंगलूरु की यह कंपनी अगले 12-15 महीनों के दौरान मिलों की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है। ये मिलें उसके प्लेटफॉर्म के जरिये दलहन, अनाज,गेहूं, चावल और तेल की आपूर्ति करती हैं। यह विस्तार स्टैपल व्यवसाय में 45 प्रतिशत से ज्यादा की तिमाही वृद्धि की मदद से होगा। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी द्वारा कुल स्टैपल ढुलाई 1.97 लाख टन से ज्यादा रही।

कंपनी प्रति तिमाही करीब 100 मिलों के साथ भागीदारी करना चाहती है। मौजूदा समय में, उड़ान 500 से ज्यादा मिल भागीदारों के साथ काम करती है जो रिटेलरों और किराना स्टोर मालिकों को 10,000 एसकेयू (स्टॉक-कीपिंग यूनिट) की आपूर्ति करते हैं।

उड़ान में स्टैपल्स कैटेगरी के बिजनेस हेड अरविंद चारी ने कहा, ‘उड़ान मिलों के लिए उनके व्यवसाय बढ़ाने में भागीदार के तौर पर तेजी से उभर रही है। अगले 12 महीनों के दौरान, हम अपनी मिल भागीदारियों में सुधार लाना और अपने महत्वपूर्ण भागीदारों के लिए वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।’

भारत जैसे देश में, जहां व्यापार तंत्र बेहद अव्यव​स्थित है, उड़ान रिटेलरों से ऑर्डरों को सुव्यव​स्थित बनाकर चुनौतियों को दूर कर रही है। वह मांग को लेकर बेहतर स्पष्टता मुहैया करा रही है और मिलों को इन्वेंट्री प्रबंधन में मदद कर रही है।

समृद्ध एग्रो फूड इंडस्ट्रीज के निदेशक सचिन कर्मा का कहना है कि उड़ान से जुड़ने से पहले वह अपना माल सिर्फ स्थानीय बाजार में बेचने को बाध्य थे।

First Published - April 17, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट