facebookmetapixel
कंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्टMCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसार

TVS नॉर्टन में करेगी बड़ा निवेश

नए वाहनों के विकास, अनुसंधान एवं विकास, और वैश्विक विस्तार के लिए TVS मोटर की योजना; नॉर्टन अगले तीन साल में पेश करेगी छह नए मॉडल

Last Updated- July 17, 2024 | 11:25 PM IST
TVS Motors share price

टीवीएस मोटर कंपनी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित बाइक विनिर्माता नॉर्टन मोटरसाइकल में करीब 20 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी, जिसका स्वामित्व भारत की इस दिग्गज कंपनी के पास है। यह निवेश नए वाहनों के विकास, सुविधाओं, शोध एवं विकास और वैश्विक स्तर की गुणवत्ता इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

वाहन विस्तार की अपनी योजना के तहत नॉर्टन अगले तीन साल के दौरान छह नए मॉडल पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस निवेश और विकास की योजनाओं से कंपनी भारत सहित अंतरराष्ट्रीय विस्तार के मामले में श्रेष्ठ स्थान हासिल करेगी। अलबत्ता टीवीएस मोटर भारत में नॉर्टन की शुरुआत के संबंध में मौन रही।

टीवीएस ने कहा कि ब्रिटेन के सोलिहुल की यह कंपनी अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत में विस्तार करना चाहती है। गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में नॉर्टन की वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्यों – सुदर्शन वेणु, रॉबर्ट हेंटशेल और रिचर्ड अर्नोल्ड ने ब्रांड के दृष्टिकोण को साझा किया था और इस बात की चर्चा की थी कि किस तरह नॉर्टन अब वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंधन निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा ‘हमारा दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और नॉर्टन ब्रांड में निवेश रोमांचक चरण में प्रवेश कर कर है। हम इसे दुनिया भर के मोटरसाइकिल चालकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।’

First Published - July 17, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट