facebookmetapixel
$1 लाख H-1B वीजा शुल्क से अमेरिकी कंपनियों में खलबली, ट्रंप को चेतावनीदिवाली और धनतेरस पर सोना खरीदना है? एक्सपर्ट्स से समझें खरीदारी का गोल्डन तरीका7 साल बाद IHH को सेबी से मंजूरी, Fortis Healthcare में ओपन ऑफर की राह खुलीSBI Car Loan: धनतेरस-दिवाली पर घर लाना चाहते हैं नई कार? ऑनरोड कीमत का 100% तक मिल जाएगा लोन; समझें पूरी प्रक्रियाभारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेश

TVS नॉर्टन में करेगी बड़ा निवेश

नए वाहनों के विकास, अनुसंधान एवं विकास, और वैश्विक विस्तार के लिए TVS मोटर की योजना; नॉर्टन अगले तीन साल में पेश करेगी छह नए मॉडल

Last Updated- July 17, 2024 | 11:25 PM IST
TVS Motors share price

टीवीएस मोटर कंपनी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित बाइक विनिर्माता नॉर्टन मोटरसाइकल में करीब 20 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी, जिसका स्वामित्व भारत की इस दिग्गज कंपनी के पास है। यह निवेश नए वाहनों के विकास, सुविधाओं, शोध एवं विकास और वैश्विक स्तर की गुणवत्ता इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।

वाहन विस्तार की अपनी योजना के तहत नॉर्टन अगले तीन साल के दौरान छह नए मॉडल पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस निवेश और विकास की योजनाओं से कंपनी भारत सहित अंतरराष्ट्रीय विस्तार के मामले में श्रेष्ठ स्थान हासिल करेगी। अलबत्ता टीवीएस मोटर भारत में नॉर्टन की शुरुआत के संबंध में मौन रही।

टीवीएस ने कहा कि ब्रिटेन के सोलिहुल की यह कंपनी अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत में विस्तार करना चाहती है। गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में नॉर्टन की वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्यों – सुदर्शन वेणु, रॉबर्ट हेंटशेल और रिचर्ड अर्नोल्ड ने ब्रांड के दृष्टिकोण को साझा किया था और इस बात की चर्चा की थी कि किस तरह नॉर्टन अब वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंधन निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा ‘हमारा दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और नॉर्टन ब्रांड में निवेश रोमांचक चरण में प्रवेश कर कर है। हम इसे दुनिया भर के मोटरसाइकिल चालकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।’

First Published - July 17, 2024 | 11:25 PM IST

संबंधित पोस्ट