टीवीएस मोटर कंपनी ब्रिटेन की प्रतिष्ठित बाइक विनिर्माता नॉर्टन मोटरसाइकल में करीब 20 करोड़ पाउंड का निवेश करेगी, जिसका स्वामित्व भारत की इस दिग्गज कंपनी के पास है। यह निवेश नए वाहनों के विकास, सुविधाओं, शोध एवं विकास और वैश्विक स्तर की गुणवत्ता इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा।
वाहन विस्तार की अपनी योजना के तहत नॉर्टन अगले तीन साल के दौरान छह नए मॉडल पेश करेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस निवेश और विकास की योजनाओं से कंपनी भारत सहित अंतरराष्ट्रीय विस्तार के मामले में श्रेष्ठ स्थान हासिल करेगी। अलबत्ता टीवीएस मोटर भारत में नॉर्टन की शुरुआत के संबंध में मौन रही।
टीवीएस ने कहा कि ब्रिटेन के सोलिहुल की यह कंपनी अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, इटली और भारत में विस्तार करना चाहती है। गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में नॉर्टन की वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्यों – सुदर्शन वेणु, रॉबर्ट हेंटशेल और रिचर्ड अर्नोल्ड ने ब्रांड के दृष्टिकोण को साझा किया था और इस बात की चर्चा की थी कि किस तरह नॉर्टन अब वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंधन निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा ‘हमारा दृष्टिकोण, प्रतिबद्धता और नॉर्टन ब्रांड में निवेश रोमांचक चरण में प्रवेश कर कर है। हम इसे दुनिया भर के मोटरसाइकिल चालकों के साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं।’