facebookmetapixel
Budget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेट

TVS मोबिलिटी और Mitsubishi ने 300 करोड़ रुपये की साझेदारी की

TVS Mobility: टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी का हिस्सा लेगी मित्सुबिशी

Last Updated- February 26, 2024 | 2:35 PM IST
TVS Motor

टीवीएस मोबिलिटी और जापानी दिग्गज मित्सुबिशी कॉरपोरेशन ने सोमवार को रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया। इसके तहत वैश्विक दिग्गज चेन्नई के समूह की नवगठित सहायक कंपनी में 300 करोड़ रुपये में 32 फीसदी हिस्सेदारी लेगा।

इसके साथ ही टीवीएस मोबिलिटी का डीलरशिप कारोबार नवगठित सहायक टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी सॉल्युशंस के पास आ जाएगा जो अपने ग्राहकों को सभी करह की सेवाएं मुहैया कराएगी।

टीवीएस मोबिलिटी के पास अहम कंपनियों मसलन अशोक लीलैंड, होंडा, महिंद्रा और रेनो आदि की डीलरशिप है और यह मुख्य रूप से तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में है। नई कंपनी की बाकी 68 फीसदी हिस्सेदारी टीवीएस मोबिलिटी के पास रहेगी।

कंपनी के निदेशक आर. दिनेश ने कहा कि नई कंपनी टीवीएस मोबिलिटी के मौजूदा डीलरशिप कारोबार को अपने हाथ में ले रही है। मित्सुबिशी कॉरपोरेशन इसका हिस्सा बन रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बदौलत उनको भारत में कारोबार बढ़ाने में मदद मिल सकती है और अन्य इलाकों में भी फैलाने में समर्थन मिलेगा।

दिनेश के मुताबिक इस कारोबारी मॉडल में अगले तीन से पांच साल में 2 अरब डॉलर का राजस्व हासिल करने की क्षमता होगी। उन्होंने कहा कि टीवीएस मोबिलिटी भारत में अपने डीलरशिप कारोबार के जरिये वाहनों की बिक्री, सेवा व वितरण में अग्रणी रही है। मित्सुबिशी के साथ गठजोड़ से टीवीएस व्हीकल मोबिलिटी इकोसिस्टम को समाधान की पूरी रेंज मुहैया कराने में सक्षम होगी।

इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी प्योर ईवी ने जुटाए 80 लाख डॉलर

इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी प्योर ईवी ने निवेशकों के एक समूह से 80 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। प्योर ईवी ने एक बयान में कहा कि वह वर्तमान में एक विदेशी संस्थागत निवेशक की भागीदारी के साथ 2.5 करोड़ डॉलर की राशि के अपने सीरीज ए1 वित्त पोषण राउंड के समापन के अंतिम चरण में है।

कंपनी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्या धिकारी रोहित वडेरा ने कहा, ‘हम अगले छह महीनों में अपने अखिल भारतीय बिक्री नेटवर्क को तेजी से 140 से 300 डीलर तक बढ़ाएंगे।’ कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक श्रृंखला बेचती है। अभी तक 70,000 से अधिक इकाइयां बेच चुकी है।

First Published - February 19, 2024 | 11:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट