देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों के बीच टीवीएस और बजाज ऑटो प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही हैं। अब वे ओला इलेक्ट्रिक के साथ कड़ी टक्कर में हैं जिसकी बाजार हिस्सेदारी में पिछले महीने भारी गिरावट देखी गई। बेंगलूरु की ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी मई की 49.8 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर में 31 प्रतिशत रह गई।
त्योहारी सीजन में जोरदार छूट की वजह से ऐसा हुआ। नवंबर में यह और घटकर 25.3 प्रतिशत रह गई। यह इस साल का सबसे निचला स्तर है और महज 29,191 वाहनों का पंजीकरण हुआ जबकि अक्टूबर में 41,775 वाहनों का पंजीकरण हुआ था।
हालांकि ओला इलेक्ट्रिक 25 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ सर्वाधिक बाजार पर पकड़ बनाए हुए है। लेकिन इसकी प्रतिस्पर्धी टीवीएस और बजाज ऑटो क्रमशः 23.3 प्रतिशत और 22.6 प्रतिशत के साथ कुछ ही पीछे हैं। त्योहारी सीजन के दौरान टीवीएस और बजाज की बिक्री में भी गिरावट आई, लेकिन यह ओला से कम रही।
कैलेंडर वर्ष 2024 में पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री ने एक साल में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया और नवंबर के आखिर में यह 10.3 लाख पर पहुंच गई। नवंबर की कुल बिक्री 1,15,374 वाहनों के साथ साल की तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री रही।
बिक्री बढ़ाने के लिए टीवीएस और बजाज ऑटो के आक्रामक प्रयासों के बावजूद कैलेंडर वर्ष 2024 में पहले 11 महीने के पंजीकरण में ओला इलेक्ट्रिक अपनी प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे रही। 3.93 लाख से ज्यादा वाहनों के साथ इसके पंजीकरण की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत तक पहुंच गई।
इस दौरान 2,02,905 वाहनों के साथ टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 19.5 प्रतिशत रही, जबकि वाहन बिक्री का आंकड़ा 1,74,913 तक पहुंचाने वाली बजाज ऑटो 16.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। एथर ने भी एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया और उसका बाजार हिस्सा 11 फीसदी से अधिक है।
20 दिसंबर तक स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 4,000 करेगी ओला
ओला इलेक्ट्रिक की योजना 20 दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी स्वामित्व वाले स्टोर की संख्या चार गुना बढ़ा 4,000 करने की है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी के वर्तमान में 800 स्टोर हैं और वह 3,200 से अधिक नए स्टोर खोलने की तैयारी है।