facebookmetapixel
दो साल के दमदार रिटर्न के बाद उतार पर भारतीय बाजार, बीएसई सेंसेक्स 4.8% कमजोर हुआH-1B वीजाः अमेरिकी समिति का TCS और कॉग्निजेंट से सवाल, नियुक्ति और छंटनी प्रक्रिया पर मांगा जवाबलक्जरी ज्वेलरी अब ऑनलाइन: सब्यसाची और फॉरएवरमार्क कम कीमतों से युवा ग्राहकों को लुभा रहेनवंबर से सप्लाई शुरू करेगी राप्ती, पहले से ही मिला 8,000 ईवी बाइक का ऑर्डरसम्मान कैपिटल की 43.5% हिस्सेदारी खरीदेगी आईएचसी, ₹8,850 करोड़ का करेगी निवेशरिलायंस रिटेल का मूल्यांकन $143 अरब, शेयर का टागगेट प्राइस 1,695 रुपयेराजस्थान ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स छूट रद्द कर दी, EV अपनाने पर जोर बढ़ायाZepto 7 अरब डॉलर मूल्यांकन के साथ 45 करोड़ डॉलर जुटाकर 1 अरब डॉलर नकद कोष बनाएगावित्त वर्ष 2025 में सूचीबद्ध कंपनियों ने कर्मचारियों को 15,000 करोड़ रुपये से अधिक ESOP दिएECMS योजना के तहत 249 कंपनियों ने 1.15 लाख करोड़ रुपये निवेश प्रस्ताव सरकार को दिए: वैष्णव

TVS और Bajaj ने बढ़ाई Ola इलेक्ट्रिक की चुनौती, बाजार हिस्सेदारी घटकर 25% पर आई

ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी में गिरावट; टीवीएस और बजाज ने अपने हिस्से को बढ़ाया। 2024 में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री ने 10 लाख का आंकड़ा पार किया।

Last Updated- December 02, 2024 | 10:18 PM IST
Ola Electric share

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियों के बीच टीवीएस और बजाज ऑटो प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही हैं। अब वे ओला इलेक्ट्रिक के साथ कड़ी टक्कर में हैं जिसकी बाजार हिस्सेदारी में पिछले महीने भारी गिरावट देखी गई। बेंगलूरु की ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी मई की 49.8 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर में 31 प्रतिशत रह गई।

त्योहारी सीजन में जोरदार छूट की वजह से ऐसा हुआ। नवंबर में यह और घटकर 25.3 प्रतिशत रह गई। यह इस साल का सबसे निचला स्तर है और महज 29,191 वाहनों का पंजीकरण हुआ जबकि अक्टूबर में 41,775 वाहनों का पंजीकरण हुआ था।

हालांकि ओला इलेक्ट्रिक 25 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी के साथ सर्वाधिक बाजार पर पकड़ बनाए हुए है। लेकिन इसकी प्रतिस्पर्धी टीवीएस और बजाज ऑटो क्रमशः 23.3 प्रतिशत और 22.6 प्रतिशत के साथ कुछ ही पीछे हैं। त्योहारी सीजन के दौरान टीवीएस और बजाज की बिक्री में भी गिरावट आई, लेकिन यह ओला से कम रही।

कैलेंडर वर्ष 2024 में पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री ने एक साल में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया और नवंबर के आखिर में यह 10.3 लाख पर पहुंच गई। नवंबर की कुल बिक्री 1,15,374 वाहनों के साथ साल की तीसरी सबसे ज्यादा बिक्री रही।

बिक्री बढ़ाने के लिए टीवीएस और बजाज ऑटो के आक्रामक प्रयासों के बावजूद कैलेंडर वर्ष 2024 में पहले 11 महीने के पंजीकरण में ओला इलेक्ट्रिक अपनी प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे रही। 3.93 लाख से ज्यादा वाहनों के साथ इसके पंजीकरण की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत तक पहुंच गई।

इस दौरान 2,02,905 वाहनों के साथ टीवीएस की बाजार हिस्सेदारी 19.5 प्रतिशत रही, जबकि वाहन बिक्री का आंकड़ा 1,74,913 तक पहुंचाने वाली बजाज ऑटो 16.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही। एथर ने भी एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया और उसका बाजार हिस्सा 11 फीसदी से अधिक है।

20 दिसंबर तक स्टोरों की संख्या बढ़ाकर 4,000 करेगी ओला

ओला इलेक्ट्रिक की योजना 20 दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी स्वामित्व वाले स्टोर की संख्या चार गुना बढ़ा 4,000 करने की है। ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी के वर्तमान में 800 स्टोर हैं और वह 3,200 से अधिक नए स्टोर खोलने की तैयारी है।

First Published - December 2, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट