facebookmetapixel
दिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझेंMarket This Week: इस हफ्ते चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, पर निवेशकों को नुकसान; मार्केट कैप ₹2.86 लाख करोड़ घटाJioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹1,500 करोड़; देखें पूरी लिस्टIndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहणसावधान! साइबर ठग लोगों को RBI का अधिकारी बनकर भेज रहे हैं वॉइसमेल, सरकार ने किया सचेत

विदेश घूमने जाने वालों ने फ्लाइट के पैसे बचाने का खोजा नया तरीका

मुंबई से पेरिस जाने वाले 42 फीसदी और मुंबई से एम्सटर्डम जाने वाले 65 फीसदी यात्री है जिन्होंने सीधी उड़ान नहीं ली।

Last Updated- February 18, 2025 | 10:49 PM IST
Opposition now objects to the name of 'Indian Aircraft Bill 2024' विपक्ष को अब 'भारतीय वायुयान विधेयक 2024' के नाम पर एतराज

भारत से यूरोप जाने की सीधी उड़ान में यात्रियों का संकट दिख रहा है क्योंकि अब भारतीय पर्यटक पश्चिम एशिया और यूरोप के कुछ शहरों से लंदन, पैरिस, फ्रैंकफर्ट, एम्सटर्डम, इंस्तानबुल और मिलान जैसे शहरों में सस्ती कीमत पर पहुंच रहे हैं।

बड़ी संख्या के लोगों द्वारा सीधी उड़ानें नहीं लेने के बारे में विमानन अनुसंधान कंपनी ओएजी ने कहा कि इंडिगो जैसी किफायती विमानन कंपनी अपने कम लागत वाले मॉडल का फायदा लेते हुए इन यात्रियों को सीधी उड़ानों के जरिये यात्रा कराने के लिए अच्छी स्थिति में है। ओएजी के दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 के आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई से लंदन जाने वाले एक तिहाई यात्रियों और दिल्ली से लंदन जाने वाले एक चौथाई यात्रियों ने सीधी उड़ानों के बजाय घूम-घूम कर यात्रा की है।

मुंबई से पेरिस जाने वाले 42 फीसदी और मुंबई से एम्सटर्डम जाने वाले 65 फीसदी यात्री है जिन्होंने सीधी उड़ान नहीं ली। भले ही लुफ्थांसा का भारतीय परिचालन मजबूत है मगर इस बीच दिल्ली से मिलान जाने वाले 60 फीसदी और मुंबई से फ्रैंकफर्ट जाने वाले एक चौथाई यात्रियों ने सीधी उड़ान नहीं भरी। यहां तक की टर्किश एयरलाइंस जिसकी भारत में दमदार उपस्थिति है उसके भी 18 फीसदी भारतीय यात्री मुंबई से इस्तांबुल जाने के लिए सीधी उड़ानों का विकल्प नहीं चुनते हैं।

लंदन इसमें शीर्ष पर रहा। इस अवधि के दौरान मुंबई से जाने वाले 99,191 यात्रियों ने सीधी उड़ानें नहीं लीं जबकि 2,33,100 यात्रियों ने सीधी उड़ानें लीं। दिल्ली से लंदन जाने वाले 1,02,028 यात्रियों ने घूमकर यात्रा की जबकि 3,16,111 यात्रियों ने सीधी उड़ानों का रुख किया।

इस प्रवृत्ति के बारे में ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष अनिल कलसी समझाते हैं, ‘भारतीय यात्री किफायत पसंद करते हैं और सीधी उड़ानों के बजाय घूम कर यात्रा करना कम से कम 10,000 से 20,000 रुपये सस्ता होता है। गल्फ एयर, ओमान एयर, एतिहाद एयरवेज, कुवैत एयरवेज और यूरोप में एयर एस्टाना, एलओटी पोलिश एयरलाइंस और टर्किश एयरलाइंस जैसी असंख्य विमानन कंपनियां आकर्षक कीमतों की पेशकश करती हैं। कई यात्री अधिक जगह घूमने के लिए रुक-रुक कर यात्रा करना पसंद करते हैं।’

मगर उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के मार्गों पर किफायती विमानन कंपनियां खेल बदल सकती हैं और उन्हें उम्मीद है कि इंडिगो ऐसा कर सकती है। ओएजी ने कहा है कि इंडिगो ने साल 2027 से यूरोप के सभी गंतव्यों सहित लंबी दूरी की उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कंपनी अब इसे 2025 में ही शुरू कर सकती है।

First Published - February 18, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट