facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

मार्केट में तहलका मचा रहा यह क्रिप्टो कॉइन, 17 दिन में 7000% का रिटर्न

Last Updated- May 16, 2023 | 9:23 PM IST
क्रिप्टो उद्योग की टीडीएस घटाने की मांग, Budget 2024: Crypto industry demands reduction in TDS

क्रिप्टो करेंसी अक्सर ही चर्चाओं में रहती है। इसी बीच नई क्रिप्टो करेंसी पेपे कॉइन ने धमाल मचा दिया है। 16 अप्रैल को लॉन्च हुआ यह कॉइन केवल 17 दिनों में 7000% चढ़ गया है। आजकल ऐसे कॉइन मार्केट में खूब आने लगे हैं जो किसी मीम से प्रेरित होते हैं। इसी फेहरिस्त में पेपे कॉइन भी मेढक के एक मीम से प्रेरित है। इस उछाल का ही असर है कि जहां इस कॉइन का अप्रैल के आखिरी हफ्ते में ट्रेडिंग वॉल्यूम $408,000 था वह एक हफ्ते बाद ही $2.6 बिलियन हो गया।

पेपे कॉइन की वैल्यू सेंट के एक प्रतिशत के बराबर है। 5 मई को यह कॉइन अपने ऑल टाइम हाई पर था। हालांकि, अब तब से इसकी वैल्यू 60 प्रतिशत तक गिर गई है। 5 मई को यह कॉइन अपने ऑल टाइम हाई पर था, इसलिए इसकी मार्केट वैल्यू 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुच गई है।

वैल्यू गिरने के बावजूद, पेपे कॉइन का मार्केट कैपेटालाइजेशन अभी भी $740 मिलियन है। इस तरह से यह Dogecoin और Shiba Inu के बाद तीसरा सबसे बड़ा मीम कॉइन है। Dogecoin का मार्केट कैप $10 बिलियन है वहीं Shiba Inu का मार्केट कैप $5 बिलियन है।

Memecoins में हालिया उछाल 2023 में बिटकॉइन की मंदी के बाद देखने को मिला है। अप्रैल के मध्य से बिटकॉइन की कीमत में 6% की गिरावट आई है, जो वर्तमान में $27,416 है।

पेपे की वेबसाइट के अनुसार, कॉइन “लोगों के लिए” “कोई औपचारिक टीम या रोड मैप नहीं” के साथ लॉन्च किया गया था और यह “पूरी तरह से बेकार और केवल मनोरंजन के लिए” है। इसके बावजूद, डेटा फर्म मेसारी के अनुसार, पेपे कॉइन सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरंसी है, जो दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकचेन एथेरम पर होस्ट की जाती है।

First Published - May 16, 2023 | 9:23 PM IST

संबंधित पोस्ट