facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

नही होगा जगुआर और लैंड रोवर का मेकओवर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

टाटा मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया कि कंपनी जगुआर और लैंडरोवर को उनके इसी मॉडल में बाजार में उतारेगी। टाटा और  फोर्ड कंपनी में इन दोनों मॉडलों के अधिग्रहण के बारे में बात चल रही है।
जिनेवा के ऑटो शो में नैनो को भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता लगभग हो चुका है और हम इन दोनों ब्रांड को अपने सहयोग से और ज्यादा बढ़ावा देना चाहते है। रतन टाटा ने कहा कि ये दोनों ही स्थापित ब्रांड है और कंपनी इन्हें ऐसे ही बढ़ावा देना चाहती है। कंपनी इन कारों की छवि के साथ कोई प्रयोग नही करना चाहती है। हालांकि उन्होंने इस समझौते के होने का वक्त नही बताया।
फोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर दी गई सूचना में लिखा है कि टाटा के साथ बातचीत अच्छी स्थिति में है। समझौते की राह में कोई रोड़ा नही है पर अभी भी कुछ काम बाकी है। फोर्ड ने यह भी लिखा है कि जगुआर और लैंड रोवर को अच्छी माली हालत में छोड़ा जा रहा है। फोर्ड ने यह भी बताया कि कंपनी चाहती थी कि यह डील अभी कुछ समय के लिए टल जाए जिससे इस तिमाही में गाड़ियों की बिक्री की जा सके।
लंदन के  व्यापार संघ के अधिकारी के मुताबिक यह डील मार्च के तीसरे हफ्ते में हो सकती है। जगुआर और लैंडरोवर के कर्मचारियों के  संगठन यूनाइट के अधिकारी, रोजर मैडिसन ने बताया कि कर्मचारियों की पेंशन कोष और कर्मचारी गारंटी अनुबंध भी हो चुका है।  

First Published - March 5, 2008 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट