टाटा मोटर्स लिमिटेड के अध्यक्ष रतन टाटा ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया कि कंपनी जगुआर और लैंडरोवर को उनके इसी मॉडल में बाजार में उतारेगी। टाटा और फोर्ड कंपनी में इन दोनों मॉडलों के अधिग्रहण के बारे में बात चल रही है।
जिनेवा के ऑटो शो में नैनो को भी रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता लगभग हो चुका है और हम इन दोनों ब्रांड को अपने सहयोग से और ज्यादा बढ़ावा देना चाहते है। रतन टाटा ने कहा कि ये दोनों ही स्थापित ब्रांड है और कंपनी इन्हें ऐसे ही बढ़ावा देना चाहती है। कंपनी इन कारों की छवि के साथ कोई प्रयोग नही करना चाहती है। हालांकि उन्होंने इस समझौते के होने का वक्त नही बताया।
फोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर दी गई सूचना में लिखा है कि टाटा के साथ बातचीत अच्छी स्थिति में है। समझौते की राह में कोई रोड़ा नही है पर अभी भी कुछ काम बाकी है। फोर्ड ने यह भी लिखा है कि जगुआर और लैंड रोवर को अच्छी माली हालत में छोड़ा जा रहा है। फोर्ड ने यह भी बताया कि कंपनी चाहती थी कि यह डील अभी कुछ समय के लिए टल जाए जिससे इस तिमाही में गाड़ियों की बिक्री की जा सके।
लंदन के व्यापार संघ के अधिकारी के मुताबिक यह डील मार्च के तीसरे हफ्ते में हो सकती है। जगुआर और लैंडरोवर के कर्मचारियों के संगठन यूनाइट के अधिकारी, रोजर मैडिसन ने बताया कि कर्मचारियों की पेंशन कोष और कर्मचारी गारंटी अनुबंध भी हो चुका है।
