facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

शहरी खपत पर सतर्कता के साथ दिख रही उम्मीद भी, ग्रामीण मांग में सुधार

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अच्छे मॉनसून और गांवों में मजदूरी में वृद्धि के कारण ग्रामीण मांग सुधर रही है। लेकिन शहरी मांग में ऐसे रुझान नहीं दिख रहे हैं।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:07 PM IST
GST on FMCG

प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल हाइजीन ऐंड हेल्थ केयर (पीजीएचएचसी) का कहना है कि शहरी भारत लगातार वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है और कंपनी भविष्य के लिए सतर्कता के साथ आशावादी दृष्टिकोण अपना रही है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अच्छे मॉनसून और गांवों में मजदूरी में वृद्धि के कारण ग्रामीण मांग सुधर रही है। लेकिन शहरी मांग में ऐसे रुझान नहीं दिख रहे हैं।

पीजीएचएचसी में मुख्य वित्तीय अ​धिकारी मृणालिनी श्रीनिवासन ने कॉन्फ्रेंस कॉल में निवेशकों से कहा, ‘हम सरकार और निजी निवेश की निरंतरता तथा कर संग्रह एवं विदेशी मुद्रा भंडार जैसे आर्थिक संकेतकों के मजबूत रहने से आगे के लिए सावधानी के साथ आशावादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं। लेकिन वैश्विक व्यापार नीतियों पर नजर रखनी होगी, जिनका असर महंगाई और संभावित रूप से मांग पर पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वै​श्विक प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले लगातार तेजी से बढ़ रही है। लेकिन पिछले तीन वर्षों के औसत की तुलना में तेज गिरावट को भी स्वीकार करना होगा। इस वर्ष के लिए अनुमानित 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत अभी भी पिछले 10 वर्षों के ट्रेंड के तहत अच्छी वृद्धि करेगा।

देश में महिला देखभाल श्रेणी के बारे में बात करते हुए पीएंडजी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी वी कुमार ने निवेशकों को बताया कि पिछले 30 वर्षों में इस कैटेगरी में 100 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में नवाचार का हमारा इतिहास मजबूत रहा है, हम नए उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने और उन्हें मौजूदा और नए कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करने के लिए अपनी प्रत्येक कैटेगरी में और पूरे पोर्टफोलियो में नवाचार विकसित करने में प्रयासरत रहते हैं।’

First Published - June 12, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट