facebookmetapixel
Editorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहतअर्थव्यवस्था बंद कर विकास की गति सीमित कर रहा भारत: जेरोनिम जेटल्मेयरTata Trusts की बैठक में टाटा संस विवाद पर चर्चा नहीं, न्यासियों ने परोपकारी पहल पर ध्यान केंद्रित किया

शहरी खपत पर सतर्कता के साथ दिख रही उम्मीद भी, ग्रामीण मांग में सुधार

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अच्छे मॉनसून और गांवों में मजदूरी में वृद्धि के कारण ग्रामीण मांग सुधर रही है। लेकिन शहरी मांग में ऐसे रुझान नहीं दिख रहे हैं।

Last Updated- June 12, 2025 | 11:07 PM IST
GST on FMCG

प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल हाइजीन ऐंड हेल्थ केयर (पीजीएचएचसी) का कहना है कि शहरी भारत लगातार वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है और कंपनी भविष्य के लिए सतर्कता के साथ आशावादी दृष्टिकोण अपना रही है। कंपनी ने गुरुवार को कहा कि अच्छे मॉनसून और गांवों में मजदूरी में वृद्धि के कारण ग्रामीण मांग सुधर रही है। लेकिन शहरी मांग में ऐसे रुझान नहीं दिख रहे हैं।

पीजीएचएचसी में मुख्य वित्तीय अ​धिकारी मृणालिनी श्रीनिवासन ने कॉन्फ्रेंस कॉल में निवेशकों से कहा, ‘हम सरकार और निजी निवेश की निरंतरता तथा कर संग्रह एवं विदेशी मुद्रा भंडार जैसे आर्थिक संकेतकों के मजबूत रहने से आगे के लिए सावधानी के साथ आशावादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं। लेकिन वैश्विक व्यापार नीतियों पर नजर रखनी होगी, जिनका असर महंगाई और संभावित रूप से मांग पर पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था वै​श्विक प्रतिस्प​र्धियों के मुकाबले लगातार तेजी से बढ़ रही है। लेकिन पिछले तीन वर्षों के औसत की तुलना में तेज गिरावट को भी स्वीकार करना होगा। इस वर्ष के लिए अनुमानित 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारत अभी भी पिछले 10 वर्षों के ट्रेंड के तहत अच्छी वृद्धि करेगा।

देश में महिला देखभाल श्रेणी के बारे में बात करते हुए पीएंडजी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्या​धिकारी वी कुमार ने निवेशकों को बताया कि पिछले 30 वर्षों में इस कैटेगरी में 100 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘हाल के दिनों में नवाचार का हमारा इतिहास मजबूत रहा है, हम नए उपयोगकर्ताओं को आकर्षित करने और उन्हें मौजूदा और नए कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करने के लिए अपनी प्रत्येक कैटेगरी में और पूरे पोर्टफोलियो में नवाचार विकसित करने में प्रयासरत रहते हैं।’

First Published - June 12, 2025 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट