आज यानी 31 अगस्त को Medplus Health के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। मेडप्लस के शेयरों में 8 फीसदी तक की गिरावट कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील के चलते आई है। यह स्टॉक इस समय 834.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।
किस ब्लॉक डील का असर
कंपनी के शेयरों में आज एक बड़ी ब्लॉक डील देखी गई है। इस ब्लॉक डील के तहत 1319 करोड़ रुपये में कंपनी की 12.8 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ है। आंकड़ों पर नजर डालें तो ब्लॉक डील के तहत करीब 1.5 करोड़ शेयरों का लेन-देन हुआ है। यह डील 860 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई है, जो कि पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस 891.10 रुपये से 3.5 फीसदी कम है।
ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे ये 4 IPO, निवेश करने से पहले पढ़ें पूरी डिटेल्स
कंपनी के शुरुआती निवेशक बेचना चाहते हैं हिस्सा
लेन-देन में शामिल बायर्स और सेलर्स का अभी पता नहीं चल सका है। CNBC की खबर के अनुसार कंपनी के शुरुआती निवेशक लैवेंडर रोज़ और PI (प्रेमजी इन्वेस्ट) अपॉर्चुनिटीज़ फंड मिलकर ब्लॉक डील के माध्यम से कुल 8.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाह रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉक साइज करीब 830 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी, जबकि बेस प्राइस 860 रुपये प्रति शेयर बताया गया था। जून के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड के पास 14.11 फीसदी हिस्सेदारी और लैवेंडर रोज़ के पास 17.24 फीसदी हिस्सेदारी थी।
ये भी पढ़ें- Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी
कंपनी के बारे में
मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज भारत की सबसे बड़ी फार्मेसी चेन में से एक है, जिसमें ऑनलाइन फार्मेसी, डायग्नोस्टिक सर्विसेज और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।