facebookmetapixel
Tata Trusts: कार्यकाल खत्म होने से पहले वेणु श्रीनिवासन बने आजीवन ट्रस्टी, अब मेहली मिस्त्री पर टिकी निगाहेंMidwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचाUpcoming IPOs: आईपीओ मार्केट में फिर गर्माहट, सेबी ने ₹3500 करोड़ के सात नए आईपीओ को दी मंजूरीसत्य नडेला की कमाई बढ़कर हुई ₹800 करोड़, 90% हिस्सा सिर्फ शेयरों सेट्रंप ने दी दीपावली की बधाई, मोदी बोले – आपके कॉल के लिए धन्यवाद, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंआरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ा

Swiggy IPO: फूड डिलीवरी कंपनी ने शुरू की आईपीओ की तैयारी, 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों से बातचीत जारी

Swiggy अपने IPO के वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए बैंकरों से बातचीत कर रही है।

Last Updated- August 26, 2023 | 10:48 AM IST
Swiggy

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) 2024 में शेयर बाजार में लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपना IPO लाने की काफी समय से प्लानिंग कर रही है, लेकिन शेयर बाजार में जारी भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए इस प्रक्रिया को रोक दिया था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार (25 अगस्त) को एक रिपोर्ट में जानकारी दी कि कंपनी अपना IPO के वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए बैंकरों से बातचीत कर रही है।

यह भी पढ़ें :  Rishabh Instruments IPO : निवेश के लिए हो जाएं तैयार, 30 अगस्त को खुलेगा कंपनी का आईपीओ

Zomato शेयर बाजार में पहले से है लिस्ट

Swiggy की राइवल कंपनी जोमोटो पहले से ही खुद को शेयर बाजार में लिस्ट करवा चुकी है। कंपनी के शेयर्स को इस साल अब तक 54.8 फीसदी का मुनाफा कमाया। अब स्विगी भी अगले साल तक मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में जुट गई है।

स्विगी में जापान की एक नामी इनवेस्टमेंट फर्म, SoftBank ने इसमें इन्वेस्ट किया हुआ है।

यह भी पढ़ें : Vishnu Prakash IPO: विष्णु प्रकाश के आईपीओ को मिले 10 गुना आवेदन

2022 में स्विगी ने जुटाया था फंड

स्विगी ने पिछले साल 2022 में 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था। लेकिन भारतीय स्टार्टअप्स ने फंडिंग की कमी और अधिक वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों की चिंताओं को लेकर कंपनी ने अपने आईपीओ को लाने से रोक दिया था। बता दें कि स्विगी, रेस्टोरेंट्स से फूड के अलावा ग्रॉसरी आइटम्स भी डिलीवर करती है।

रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारतीय शेयर मार्केट और ग्लोबल मार्केट में तेजी लौटने के बाद स्विगी अपने आईपीओ लाने की योजना पर काम शुरू कर चुकी है।

इनवेस्टमेंट बैंकरों के साथ शुरू की बातचीत

फूड डिलीवरी कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों को आईपीओ पर काम करने के लिए आमंत्रित किया है। इनमें मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और बैंक ऑफ अमेरिका आदि शामिल हैं।

कंपनी आईपीओ के लिए बेंचमार्क के तौर पर 10.7 बिलियन डॉलर के आखिरी फंडिंग राउंड वैल्यूएशन का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर की फाइनल निर्णय नहीं लिया है। एक फाइलिंग में कहा गया है कि स्विगी में एक शेयरधारक इनवेस्को (Invesco) ने मई में कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 5.5 बिलियन डॉलर आंका था।

यह भी पढ़ें : Sahaj Fashions IPO: अगले मंगलवार तक का है समय, फैब्रिक बनाने वाली कंपनी का खुला आईपीओ

First Published - August 26, 2023 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट