facebookmetapixel
Bihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारण

The Ayurveda Experience ने हासिल की $27 मिलियन की फंडिंग

2010 में चोपड़ा द्वारा स्थापित, TAE उत्तरी अमेरिका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और भारत में अग्रणी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) आयुर्वेद कंपनी है।

Last Updated- March 08, 2024 | 6:25 PM IST
The Ayurveda Experience

सिंगापुर के जंगल वेंचर्स ने उपभोक्ताओं को सीधे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड द आयुर्वेद एक्सपीरियंस (TAE) में 27 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

TAE ने सिडबी वेंचर्स, एनीकट कैपिटल और शार्प वेंचर्स (मारीवाला फैमिली ऑफिस) के लेटेस्ट निवेश के साथ कुल फंडिंग में $41 मिलियन (342 करोड़ रुपये) से अधिक जुटाए हैं। फायरसाइड वेंचर्स और रिवरवॉक होल्डिंग्स जैसे पिछले निवेशकों ने भी पहले दौर में TAE को फंड किया था।

कंपनी मौजूदा बाजारों में अपने ब्रांड को मजबूत करने, अपने प्लेटफॉर्म पर ग्राहक जुड़ाव को बढ़ावा देने, प्रोडक्ट रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) में निवेश करने और वितरण चैनलों का विस्तार करने के लिए नए फंड का उपयोग करेगी।

जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

TAE के संस्थापक और सीईओ ऋषभ चोपड़ा ने कहा कि पैसे का उपयोग समूह के रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D), सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ वितरण चैनलों का विस्तार करने के लिए किया जाएगा।

2010 में चोपड़ा द्वारा स्थापित, TAE उत्तरी अमेरिका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और भारत में अग्रणी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) आयुर्वेद कंपनी है। इसके चार ब्रांड हैं – iYURA, Ajara, A मॉडर्निका नेचुरलिस, और Ayuttva – जो ब्यूटी और हेल्थ प्रोडक्ट, कंजल्टेशन सर्विसेज, वेबिनार और आयुर्वेद पर कोर्स ऑफर करते हैं। TAE अपने प्लेटफॉर्म पर इन प्रोडक्ट और सेवाओं का निर्माण, बिक्री और वितरण करता है।

Also Read: E-bike taxi: कर्नाटक सरकार ने इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी योजना को वापस लिया, बताई ये वजह

20 देशों में प्रोडक्ट बेचती है TAE 

TAE 20 देशों में प्रोडक्ट बेचती है, 97% से अधिक ग्राहक सीधे उसके ऐप और वेबसाइट से खरीदारी करते हैं। पिछले एक दशक में, TAE ने अपने प्रोडक्टों और ऑपरेशन को विभिन्न बाजारों के हिसाब से ढालने पर फोकस किया है, खासकर डिजिटल रूप से, जबकि ज्यादातर भारत से संचालित होते हैं।

जंगल वेंचर्स के पार्टनर अर्पित बेरी ने कहा, “जैसा कि भारत को वैश्विक पहचान मिल रही है, हमारे उद्यमियों के पास भारतीय फ्लेवर्स के साथ वैश्विक ब्रांड बनाने का एक शानदार मौका है।”

First Published - March 8, 2024 | 6:25 PM IST

संबंधित पोस्ट