facebookmetapixel
Q2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!

टेमासेक हेल्थकेयर, रिटेल और टेक सेक्टर में तलाश रही निवेश के मौके

Last Updated- April 24, 2023 | 10:13 PM IST
investment

मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी 59 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए दो अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश करने के बाद सिंगापुर का फंड टेमासेक (Temasek) भारतीय उपभोक्ता खुदरा, स्वास्थ्य देखभाल और प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश करने पर विचार कर रहा है।

टेमासेक के निवेश (भारत) के प्रबंध निदेशक (MD) विशेष श्रीवास्तव ने कहा कि ‘वर्ष 2004 के बाद से हम भारत में प्रौद्योगिकी, टेलीकॉम और उपभोक्ता रिटेल सेक्टरों में प्रति वर्ष औसतन एक अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं। हम दीर्घकालिक निवेशक हैं और कई क्षेत्रों में अवसरों की तलाश कर रहे हैं।’

भारत में किए गए हर निवेश को हालांकि पूंजी के लिए दुनिया भर की परियोजनाओं से प्रतिस्पर्धा करनी होती है, पर श्रीवास्तव ने कहा कि भारत अनुकूल जनसंख्या वितरण, आकांक्षा से लैस आबादी, उच्च वर्ग के उद्यमियों की पेशकश करता है।

उन्होंने कहा, स्थिर नीतियां और बेहतर बुनियादी ढांचे का निर्माण भारत के लिए एक अन्य बड़ी सकारात्मक चीज है। हम चार विस्तृत थीम मसलन भविष्य के उपभोग, डिजिटलीकरण, पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना जीवन और लंबे जीवन काल में निवेश करते हैं।

हमारा फंड टाटा प्ले (Tata Play), द सैटेलाइट टीवी ब्रॉडकास्टर (The Satellite TV Broadcaster), जोमैटो (Zomato), ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और इंटास फार्मा (Intas Pharma) का निवेशक है। फंड ने एसेंडस में भी निवेश किया है, जो देश भर में ग्रीनफील्ड वेयरहाउस बना रही है।

18 अप्रैल को टेमासेक ने ​मनिपाल हॉस्पिटल की 41 फीसदी अतिरिक्त हिस्सेदारी के अधिग्रहण के अलावा टेमासेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक एस हेल्थकेयर समूह के पास 18 फीसदी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए निश्चित करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

Also Read: रिलायंस चालू तिमाही में MJ field से करेगी नैचुरल गैस का प्रोडक्शन

मनिपाल के प्रवर्तकों के पास एमएचई की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। ग्लोबल फंड टीपीजी के पास एमएसई की 11 फीसदी हिस्सेदारी अपने न्यू एशिया फंड टीपीजी एशिया-8 के जरिए होगी, वहीं नैशनल इन्वेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड एमएचई से बाहर निकल जाएगा।

श्रीवास्तव ने कहा, स्वास्थ्य सेवा में निवेश उसके निवेश की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके जरिए वह स्वास्थ्य सेवा, दवा आदि में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में और सौदे करना चाहेंगे क्योंकि हमें आगे चलकर इसमें बेहतर रिटर्न नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा, हम भारत से मिले रिटर्न को लेकर काफी ज्यादा संतुष्ट हैं और विभिन्न वर्षों में हमने स्थिरता के साथ निकासी की है। यह फंड अक्षय ऊर्जा में भी तेजी का नजरिया अपनाए हुए है, जहां निवेश करने वाली उसकी कंपनी ओ2 पावर 3 गीगावॉट वाली अक्षय ऊर्जा परियोजना का निर्माण कर रही है।

First Published - April 24, 2023 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट