facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

मणिपाल हेल्थ की 3,600 से बढ़ाकर 12,000 बेड करने की योजना, टेमासेक कर रही तैयारी

Last Updated- April 10, 2023 | 8:50 PM IST
Manipal Hospitals

मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (Manipal Health Enterprises) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने के बाद टेमासेक अब अगले 18 से 36 महीनों में 3,600 बेड बढ़ाने की योजना तैयार कर रही है। भारतीय कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके लिए नए अस्पतालों का विस्तार और अधिग्रहण किया जाएगा ताकि अस्पताल श्रृंखला (hospital chain) में करीब 12,000 बेड हो जाए।

सिंगापुर की कंपनी टेमासेक ने बेंगलूरु के मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज (MHE) में 40,000 करोड़ रुपये में अपनी 41 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है। MHE के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि उनकी रणनीति और विकास के प्रति दृष्टिकोण में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। टेमासेक की अब MHE में 59 फीसदी की बहुलांश हिस्सेदारी हो गई है।

मणिपाल हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकाधिकारी (MD &CEO) दिलीप जोस ने अस्पताल श्रृंखला के मौजूदा शेयरधारक और मणिपाल समूह के अध्यक्ष का जिक्र करते हुए बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कोई नया निवेशक नहीं आ रहा है, सिर्फ शेयरधारिता के अनुपात में बदलाव हुआ है। टेमासेक, टीपीजी और रंजन पई निवेशक बने हुए हैं, जो योजना और रणनीति बनाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे।

साथ ही जोस ने कहा कि टेमासेक पिछले छह वर्षों से और टीपीजी पिछले आठ साल से निवेशक है। अगले पांच साल के विकास की योजना तैयार कर ली गई है और इसे बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है।

जोस ने कहा मणिपाल बेंगलूरु में तीन और रायपुर में एक नया अस्पताल बना रहा है। यह अगले 18 से 36 महीनों में और 1,100 बेड जोड़ेगा। यह डेढ़ करोड़ रुपये प्रति बेड या करीब 1,650 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के निवेश पर आ रहा है। इसके अलावा, एमएचई अगले तीन वर्षों में 2,500 और बेड जोड़ने की उम्मीद कर रहा है।

टेमासेक ने MHE में अतिरिक्त 41 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है, जिसकी स्थापना सन् 1991 में डॉ. रामदास पई ने की थी। सौदा पूरा होने के बाद मणिपाल समूह के पास MHE का लगभग 30 फीसदी हिस्सा होगा। टेमासेक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी और स्वतंत्र रूप से प्रबंधित पोर्टफोलियो शीरेस हेल्थकेयर ग्रुप अपनी मौजूदा 18 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखेगी।

टीपीजी अपने नए एशिया फंड के माध्यम से MHE में 11 फीसदी की हिस्सेदारी रखेगी। इससे मणिपाल में बने रहने के लिए एक दीर्घावधि मिलेगी।

बाजार के सूत्रों ने बताया टेमासेक उन संपत्तियों दीर्घावधि तक निवेश करती है, जहां वह संभावना देखती है। उदाहरण के लिए, मेदांता में टेमासेक की 18 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन कंपनी आईपीओ के दौरान भी बाहर नहीं हुई।

First Published - April 10, 2023 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट