facebookmetapixel
क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकारएनबीएफसी के उच्च स्तर का बढ़ेगा दायरा, आरबीआई ले सकता है फैसलापहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ी

Vodafone Idea अगले महीने तक करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाएगी

Vodafone Idea ने हाल ही में 2022-23 की मार्च तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क का करीब 450 करोड़ रुपये का लंबित बकाया चुकाया है।

Last Updated- August 22, 2023 | 4:53 PM IST
vodafone idea

कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने सितंबर तक सरकार को करीब 2,400 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने की योजना बनाई है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कंपनी ने हाल ही में 2022-23 की मार्च तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क व स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क का करीब 450 करोड़ रुपये का लंबित बकाया चुकाया है। सूत्र ने कहा, ‘‘ वोडाफोन आइडिया जून, 2023 तिमाही का बकाया और ब्याज के साथ स्पेक्ट्रम किस्त का भुगतान सितंबर तक कर देगी।’’

यह भी पढ़ें : टेलीकॉम सेक्टर का रेवेन्यू बढ़ा, AGR तिमाही आधार पर 2.53 प्रतिशत बढ़ा

वोडाफोन आइडिया को जुलाई तक करीब 770 करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क और पिछले साल हुई नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की पहली किस्त के रूप में 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना था। कंपनी ने स्पेक्ट्रम भुगतान के निपटान के लिए 30 दिन का समय मांगा है। वहीं कंपनी सितंबर तक लाइसेंस शुल्क भुगतान को भी पूरा करने की तैयारी कर रही है।

एक अन्य सूत्र ने कहा, ‘‘ स्पेक्ट्रम किस्त के भुगतान में देरी की स्थिति में वार्षिक आधार पर 15 प्रतिशत ब्याज लगेगा। कंपनी को स्पेक्ट्रम किस्त के लिए लगभग 1,700 करोड़ रुपये और ब्याज के साथ लाइसेंस शुल्क बकाया के लिए लगभग 710 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। सितंबर तक चुकाई जाने वाली कुल लंबित राशि 2,400 करोड़ रुपये से अधिक है।’’

यह भी पढ़ें : Jio ने Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया प्रीपेड प्लान, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

First Published - August 22, 2023 | 4:53 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट