facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

जल्दी मिलेंगे Airtel, Jio के अनोखे प्लान, ले सकेंगे सिर्फ कॉल- SMS सेवा

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश के बाद कंपनी ऐसे प्लान लाने जा रही है।

Last Updated- January 23, 2025 | 10:51 PM IST
Airtel flags 8 billion spam calls in two and a half months

निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अब सिर्फ फोन कॉल वाले कई प्लान पेश करने वाली हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश के बाद कंपनी ऐसे प्लान लाने जा रही है, जिसमें कहा गया था कि फोन कॉल और एसएमएस पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए किफायती प्लान लाया जाना चाहिए, जिसमें डेटा सेवाओं की जरूरत नहीं रहे। एयरटेल ने अपने एक साल वाले वॉयस प्लान की कीमत 1,999 रुपये से कम कर 1,959 रुपये कर दिया है और 84 दिन वाले प्लान की कीमत भी 569 रुपये से घटाकर 499 रुपये कर दी गई है। इन दोनों प्लान में 900 और 3,600 एसएमएस भेजने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा एयरटेल रिवॉर्ड्स में तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और निःशुल्क हैलो ट्यून्स भी दी जा रही है।

इस बीच, रिलायंस जियो ने 458 रुपये वाले 84 दिन का प्लान शुरू किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड फोन कॉल की सुविधा, निःशुल्क राष्ट्रीय रोमिंग, 1,000 निःशुल्क एसएमएस और जियो सिनेमा एवं टीवी ऐप्स का ऐक्सेस भी शामिल है। मगर इसमें ग्राहकों को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी ने 1,958 रुपये में इसी तरह का सालाना प्लान भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को मौजूदा सुविधाओं के अतिरिक्त निःशुल्क 3,600 एसएमएस मिलेंगे। दूरसंचार कंपनी ने 1,899 और 479 रुपये वाले अपने दो प्लान को खत्म कर दिया है। इनमें 336 दिन वैलिडिटी के साथ 24 जीबी डेटा और 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा मिलता था।

पिछले साल 26 दिसंबर को ट्राई ने फोन कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीएफ) लाना अनिवार्य किया था ताकि ग्राहकों को केवल उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़े जो वे लेना चाहते हैं। नियामक ने कहा था कि इससे बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद मिलेगी।

First Published - January 23, 2025 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट