निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियां भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अब सिर्फ फोन कॉल वाले कई प्लान पेश करने वाली हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश के बाद कंपनी ऐसे प्लान लाने जा रही है, जिसमें कहा गया था कि फोन कॉल और एसएमएस पर निर्भर रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए किफायती प्लान लाया जाना चाहिए, जिसमें डेटा सेवाओं की जरूरत नहीं रहे। एयरटेल ने अपने एक साल वाले वॉयस प्लान की कीमत 1,999 रुपये से कम कर 1,959 रुपये कर दिया है और 84 दिन वाले प्लान की कीमत भी 569 रुपये से घटाकर 499 रुपये कर दी गई है। इन दोनों प्लान में 900 और 3,600 एसएमएस भेजने की सुविधा रहेगी। इसके अलावा एयरटेल रिवॉर्ड्स में तीन महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और निःशुल्क हैलो ट्यून्स भी दी जा रही है।
इस बीच, रिलायंस जियो ने 458 रुपये वाले 84 दिन का प्लान शुरू किया है। इस प्लान में अनलिमिटेड फोन कॉल की सुविधा, निःशुल्क राष्ट्रीय रोमिंग, 1,000 निःशुल्क एसएमएस और जियो सिनेमा एवं टीवी ऐप्स का ऐक्सेस भी शामिल है। मगर इसमें ग्राहकों को डेटा का लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी ने 1,958 रुपये में इसी तरह का सालाना प्लान भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को मौजूदा सुविधाओं के अतिरिक्त निःशुल्क 3,600 एसएमएस मिलेंगे। दूरसंचार कंपनी ने 1,899 और 479 रुपये वाले अपने दो प्लान को खत्म कर दिया है। इनमें 336 दिन वैलिडिटी के साथ 24 जीबी डेटा और 84 दिन के लिए 6 जीबी डेटा मिलता था।
पिछले साल 26 दिसंबर को ट्राई ने फोन कॉल और एसएमएस के लिए स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीएफ) लाना अनिवार्य किया था ताकि ग्राहकों को केवल उन्हीं सेवाओं के लिए भुगतान करना पड़े जो वे लेना चाहते हैं। नियामक ने कहा था कि इससे बुजुर्गों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को मदद मिलेगी।