facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत देश का लक्ष्य 6G तकनीक में दुनिया के कुल पेटेंट्स का 10 फीसदी हिस्सा हासिल करना है

Last Updated- October 08, 2025 | 11:50 AM IST
Jyotiraditya Scindia
सिं​धिया ने कहा कि आज भारत एक ‘प्रोडक्ट नेशन’ बन चुका है, जो केवल सेवा प्रदान करने वाले देश की छवि से आगे निकल चुका है। (फाइल फोटो)

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5G तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देश का लक्ष्य 6G तकनीक में दुनिया के कुल पेटेंट्स का 10 फीसदी हिस्सा हासिल करना है। साथ ही सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) का बाजार भी तेजी से बढ़ने की ओर है। यह 2033 तक तीन गुना बढ़कर करीब 15 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में सिंधिया ने कहा कि भारत अब तकनीक का अनुयायी नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर डिजिटल लीडर बनकर उभरा है।

संचार मंत्री ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी कि अब दुनिया भारत पर निर्भर है। मैं आप सभी से अपील करता हूं- यहां डिजाइन करें, यहां समाधान तैयार करें और दुनिया भर के लिए इसे स्केल करें। भारत इनोवेट करता है, और दुनिया बदलती है।”

सिंधिया ने बताया कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन अब धरती से लेकर समुद्र और अंतरिक्ष तक कनेक्टिविटी को विस्तार दे रही है। वर्तमान में करीब 4 अरब डॉलर के सैटकॉम बाजार का आकार 2033 तक लगभग 15 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, “इस पूरे डिजिटल क्रांति के केंद्र में हमारे लोग हैं। आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल स्किल्ड फोर्स बनने जा रहा है।”

भारत अब एक ‘प्रोडक्शन नेशन’

सिंधिया ने कहा कि भारत की नजर अब 5G से आगे है। ‘भारत 6G एलायंस’ का लक्ष्य 6G मानकों के निर्धारण के साथ वैश्विक पेटेंट्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है। उन्होंने कहा कि आज भारत एक ‘प्रोडक्ट नेशन’ बन चुका है, जो केवल सेवा प्रदान करने वाले देश की छवि से आगे निकल चुका है।

सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI स्कीम) के तहत अब तक करीब ₹91,000 करोड़ का नया उत्पादन हुआ है, ₹18,000 करोड़ का निर्यात हुआ है और 30,000 नई नौकरियां बनी हैं।

First Published - October 8, 2025 | 11:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट