facebookmetapixel
Tata Motors: 14 अक्टूबर को तय है रिकॉर्ड डेट; शेयर ₹740 से गिरकर ₹688 पर, जानिए आगे की ट्रेडिंग रणनीतिUP: मायावती कल लखनऊ में करेंगी रैली, जुटेंगे लाखों बसपा कार्यकर्तादिवाली से पहले खुशखबरी! रेल यात्री अब बिना एक्सट्रा चार्ज बदल सकेंगे कन्फर्म टिकट की तारीखआईपीओ की भरमार से शेयर बाजार में तेजी पर पड़ सकता है असर, बर्नस्टीन की चेतावनीUS: भारत की रूस तेल खरीद रणनीतिक, पर अर्थव्यवस्था का आधार नहीं; ट्रंप के व्यापार सलाहकार ग्रीर का बयानVi लेकर आया AI पावर्ड Vi Protect; स्पैम, स्कैम और साइबर हमलों से सुरक्षा कवरनए निवेशक डर के मारे पीछे हटे! 2025 में डीमैट अकाउंट्स में 40% की गिरावटसोने ने तोड़ा रिकॉर्ड! अब $4,000 प्रति औंस के करीब, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतेंLG Electronics IPO: रिटेल कैटेगरी में तगड़ा रिस्पॉन्स, GMP ₹300 के पार; पैसा लगाएं या नहीं?Railway Company अगले हफ्ते दे सकती है बड़ा कैश रिवॉर्ड! Q2 रिजल्ट और डिविडेंड की तारीख यहां देखें

5G से आगे अब भारत का लक्ष्य 6G और सैटकॉम, 2033 तक बाजार तीन गुना होने की उम्मीद: ज्योतिरादित्य सिंधिया

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत देश का लक्ष्य 6G तकनीक में दुनिया के कुल पेटेंट्स का 10 फीसदी हिस्सा हासिल करना है

Last Updated- October 08, 2025 | 11:50 AM IST
Jyotiraditya Scindia
सिं​धिया ने कहा कि आज भारत एक ‘प्रोडक्ट नेशन’ बन चुका है, जो केवल सेवा प्रदान करने वाले देश की छवि से आगे निकल चुका है। (फाइल फोटो)

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5G तक सीमित नहीं हैं, बल्कि देश का लक्ष्य 6G तकनीक में दुनिया के कुल पेटेंट्स का 10 फीसदी हिस्सा हासिल करना है। साथ ही सैटेलाइट कम्युनिकेशन (सैटकॉम) का बाजार भी तेजी से बढ़ने की ओर है। यह 2033 तक तीन गुना बढ़कर करीब 15 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 में सिंधिया ने कहा कि भारत अब तकनीक का अनुयायी नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर डिजिटल लीडर बनकर उभरा है।

संचार मंत्री ने कहा, “वह दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी कि अब दुनिया भारत पर निर्भर है। मैं आप सभी से अपील करता हूं- यहां डिजाइन करें, यहां समाधान तैयार करें और दुनिया भर के लिए इसे स्केल करें। भारत इनोवेट करता है, और दुनिया बदलती है।”

सिंधिया ने बताया कि सैटेलाइट कम्युनिकेशन अब धरती से लेकर समुद्र और अंतरिक्ष तक कनेक्टिविटी को विस्तार दे रही है। वर्तमान में करीब 4 अरब डॉलर के सैटकॉम बाजार का आकार 2033 तक लगभग 15 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, “इस पूरे डिजिटल क्रांति के केंद्र में हमारे लोग हैं। आने वाले समय में भारत दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल स्किल्ड फोर्स बनने जा रहा है।”

भारत अब एक ‘प्रोडक्शन नेशन’

सिंधिया ने कहा कि भारत की नजर अब 5G से आगे है। ‘भारत 6G एलायंस’ का लक्ष्य 6G मानकों के निर्धारण के साथ वैश्विक पेटेंट्स में 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना है। उन्होंने कहा कि आज भारत एक ‘प्रोडक्ट नेशन’ बन चुका है, जो केवल सेवा प्रदान करने वाले देश की छवि से आगे निकल चुका है।

सिंधिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (PLI स्कीम) के तहत अब तक करीब ₹91,000 करोड़ का नया उत्पादन हुआ है, ₹18,000 करोड़ का निर्यात हुआ है और 30,000 नई नौकरियां बनी हैं।

First Published - October 8, 2025 | 11:50 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट