facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

कॉल दरों को फिर से बढ़ाने की जरुरत: गोपाल विट्ठल

विट्ठल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए लगाई गई पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) बढ़ाने के लिए एक बार फिर दरें बढ़ाने का सुझाव दिया है।

Last Updated- October 29, 2024 | 10:55 PM IST
टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम: गोपाल विट्टल, Substantial rise in mobile tariffs needed in India: Airtel CEO Gopal Vittal

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का कहना है कि ऑपरेटर बदलने का ग्राहकों का रुझान अब कम हो गया है। अगली दो तिमाहियों में इसके स्थिर होने के आसार हैं।

एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कंपनी के नतीजों के बाद मंगलवार को विश्लेषकों को यह जानकारी दी। उन्होंने दूरसंचार क्षेत्र के लिए लगाई गई पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) बढ़ाने के लिए एक बार फिर दरें बढ़ाने का सुझाव दिया है।

विट्ठल ने कहा, ‘जैसा कि पहले देखा गया है, ये रुझान दो तिमाहियों के बाद सामान्य हो जाते हैं। हमें पहले ही नजर आ रहा है कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। अक्टूबर से ही हम देख रहे हैं कि ग्राहक वापस आ रहे हैं और ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। तिमाही के दौरान हमने 42 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े हैं। पोस्टपेड के शुद्ध ग्राहक करीब 8 लाख पर बरकरार हैं।’

जुलाई में दूरसंचार उद्योग में दर वृद्धि का खासा असर एयरटेल की ग्राहक संख्या पर पड़ा था और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में उसके ग्राहकों की संख्या 20 लाख घटकर 40.7 करोड़ रह गई थी। यह बाजार की दिग्गज कंपनी जियो से कम थी, जिसके दूसरी तिमाही में 1.09 करोड़ ग्राहक कम हो गए थे।

एयरटेल की मासिक कमी 3.2 फीसदी रही जो जियो के 2.8 फीसदी से अधिक है। विट्ठल ने यह भी उल्लेख किया कि अभी भी आरओसीई 11.2 फीसदी पर बहुत कम है और इसे सुधारना का एकमात्र उपाय दरों में फिर से वृद्धि करना ही है।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एयरटेल का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 168 फीसदी बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,340 करोड़ रुपये था।

First Published - October 29, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट