facebookmetapixel
TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सVirat Kohli ने तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड, बने भारत के पांचवें सबसे बड़े ODI योद्धाGST में छूट से बदला कवरेज मार्केट: जीवन बीमा कंपनियों पर बढ़ा दबाव, पर जनरल इंश्योरेंस को मिला सहाराMarket Cap: निवेशकों की चिंता बढ़ी, टॉप-10 में से 7 कंपनियों को भारी नुकसानFY26 में फिस्कल डेफिसिट पर सरकार की मजबूत पकड़, 4.4% से बेहतर रह सकता है आंकड़ा: PwCCar Loan EMI Calculator: 10 लाख की कार खरीदने का सपना? जानें आपकी सैलरी के हिसाब से कितना मिलेगा लोन!Grok controversy: X ने मानी गलती, महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया भरोसाIran Protest: ईरान में विरोध का तीसरा सप्ताह, सड़कों पर खौफनाक संघर्ष; मौतों का आंकड़ा बढ़ाWeather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कश्मीर में माइनस तापमान; दक्षिण में भारी बारिश का अलर्टNSE IPO को लेकर बड़ी खबर, इस महीने मिल सकती है सेबी की मंजूरी

कॉल दरों को फिर से बढ़ाने की जरुरत: गोपाल विट्ठल

विट्ठल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए लगाई गई पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) बढ़ाने के लिए एक बार फिर दरें बढ़ाने का सुझाव दिया है।

Last Updated- October 29, 2024 | 10:55 PM IST
टेलीकॉम इंडस्ट्री में टैरिफ दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम: गोपाल विट्टल, Substantial rise in mobile tariffs needed in India: Airtel CEO Gopal Vittal

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का कहना है कि ऑपरेटर बदलने का ग्राहकों का रुझान अब कम हो गया है। अगली दो तिमाहियों में इसके स्थिर होने के आसार हैं।

एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्ठल ने कंपनी के नतीजों के बाद मंगलवार को विश्लेषकों को यह जानकारी दी। उन्होंने दूरसंचार क्षेत्र के लिए लगाई गई पूंजी पर रिटर्न (आरओसीई) बढ़ाने के लिए एक बार फिर दरें बढ़ाने का सुझाव दिया है।

विट्ठल ने कहा, ‘जैसा कि पहले देखा गया है, ये रुझान दो तिमाहियों के बाद सामान्य हो जाते हैं। हमें पहले ही नजर आ रहा है कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। अक्टूबर से ही हम देख रहे हैं कि ग्राहक वापस आ रहे हैं और ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। तिमाही के दौरान हमने 42 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े हैं। पोस्टपेड के शुद्ध ग्राहक करीब 8 लाख पर बरकरार हैं।’

जुलाई में दूरसंचार उद्योग में दर वृद्धि का खासा असर एयरटेल की ग्राहक संख्या पर पड़ा था और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में उसके ग्राहकों की संख्या 20 लाख घटकर 40.7 करोड़ रह गई थी। यह बाजार की दिग्गज कंपनी जियो से कम थी, जिसके दूसरी तिमाही में 1.09 करोड़ ग्राहक कम हो गए थे।

एयरटेल की मासिक कमी 3.2 फीसदी रही जो जियो के 2.8 फीसदी से अधिक है। विट्ठल ने यह भी उल्लेख किया कि अभी भी आरओसीई 11.2 फीसदी पर बहुत कम है और इसे सुधारना का एकमात्र उपाय दरों में फिर से वृद्धि करना ही है।

वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एयरटेल का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 168 फीसदी बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये रहा जो बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,340 करोड़ रुपये था।

First Published - October 29, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट